यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने नव नियुक्त पी०पी०एस० अधिकारियों के साथ किया भेंट
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज 7 जून को उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में नव नियुक्त पी०पी०एस० अधिकारियों के साथ भेंट की। श्री योगी ने उनसे बातचीत की ।
➡औरैया। औरैया पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, 8 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में दौरा, कृषि मंत्री ने दौरे को लेकर दी जानकारी, अजीतमल महाविधालय मैदान में होगी मुख्यमंत्री की जनसभा।
➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 20 विभागों से जुड़े 35 बड़े प्रोजेक्ट कार्य को 18 हजार करोड़ से अधिक की लागत से पूरा किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर को भविष्य की जरूरतों के अनुसार निर्मित करने पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी के निर्देश को धरातल पर उतारने के लिए 20 विभागों से संबंधित बड़े निर्माण कार्यों को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस विषय में एक खाका तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत भवन सेल द्वारा 95 निर्माण कार्यों को 18767 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। इसमें विभागों के कार्यालयों समेत विभिन्न प्रकार के आवासीय-अनावासीय अवसंरचनाओं का निर्माण शामिल है।
कार्ययोजना के अनुसार गृह विभाग के सर्वाधिक 35 कार्यों को 6550 करोड़ की लागत से पूरा करने का लक्ष्य है। जबकि, चिकित्सा शिक्षा, कारागार व उच्च शिक्षा विभाग के भी कई बड़े निर्माण कार्य प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि इन 95 निर्माण कार्यों में से 26 की प्रगति 76 से 99 प्रतिशत है, जबकि 10 कार्यों की प्रगति 51 से 75 प्रतिशत के बीच है। बड़ी बात यह है कि 17 कार्यों को रिकॉर्ड समय में पूरा भी कर लिया गया है।
5357 करोड़ खर्च कर चिकित्सा शिक्षा विभाग के 21 कार्य होंगे पूरे
लोकनिर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार, गृह विभाग के बाद ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) मोड पर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कार्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें कुल 5357 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के 6 निर्माण कार्यों को 773 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। कारागार विभाग के कुल 7 निर्माण कार्यों को भी 1334 करोड़ रुपए से पूरा करने की तैयारी है।
इसी प्रकार, न्याय विभाग के कुल 3 कार्यों को 1227 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 3 कार्यों को 312 करोड़ की लागत से पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के लिए 324 करोड़ रुपए की लागत से 3 निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा।
राजस्व एवं आपदा विभाग के दो कार्य 350 करोड़ के व्यय से होंगे पूरे
कार्ययोजना के अनुसार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के लिए 229 करोड़ की लागत से 2 कार्य, राजस्व एवं आपदा विभाग के लिए 350 करोड़ से 2 कार्य, श्रम विभाग के लिए 149 करोड़ की लागत से 2 कार्य तथा राज्य संपत्ति विभाग के लिए 2 निर्माण कार्यों को 182 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा।
इसी प्रकार, आयुष विभाग के लिए 267 करोड़ रुपए, माध्यममिक शिक्षा विभाग के लिए 153 करोड़ रुपए, खेल विभाग के लिए 388 करोड़, नागरिक उड्डयन विभाग के लिए 103 करोड़, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के लिए 95 करोड़, वित्त विभाग के लिए 187 करोड़, पशुधन विभाग के लिए 277 करोड़, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के लिए 434 करोड़ तथा धर्मार्थ कार्य विभाग के लिए 65 करोड़ की लागत से एक-एक कार्य को पूरा किया जाना प्रस्तावित है।
17 कार्य पूरे, सभी कार्यों को पूरा करने पर तेज गति से हो रहा काम
लोकनिर्माण विभाग के द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार भवन सेल द्वारा जिन 20 विभागों के 95 कार्यों को पूरा किया जाना है उनकी प्रगति भी उल्लेखनीय है। खास बात यह है कि इनमें से 17 कार्यों को रिकॉर्ड समय के अंदर पूरा किया जा चुका है।
वहीं, अन्य कार्यों को भी पूरा करने पर तेज गति से कार्य हो रहा है। 95 निर्धारित कार्यों में से 26 की निर्माण प्रगति 76 से 99 प्रतिशत के बीच है। इसी प्रकार, 50 से 75 प्रतिशत निर्माण प्रगति वाले कार्यों की संख्या 10 है, जबकि 5 कार्य ऐसे हैं जिनकी पूर्ति प्रगति 26 से 50 प्रतिशत के बीच है और इनमें से 4 कार्य कारागार विभाग से जुड़े हैं।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के 21 निर्धारित कार्यों में से 9 पूरे हो चुके हैं जबकि 6 कार्यों की प्रगति 76 से 99 प्रतिशत तथा 1 कार्य की प्रगति 50 से 75 प्रतिशत के बीच है। इसी प्रकार, गृह विभाग के 35 में से 2 कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि 12 कार्यों की प्रगति 76 से 99 प्रतिशत के बीच है।
➡️लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत चिन्हित परिवारों के युवाओं के उन्नयन और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु इन्वेस्ट यू.पी. सभागार, पिकप भवन, गोमतीनगर, लखनऊ में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, हॉस्पिटैलिटी, कंस्ट्रक्शन तथा अन्य सेवा उद्योगों से जुड़े प्रतिष्ठानों एवं विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पॉवर्टी अभियान का लक्ष्य प्रत्येक निर्धनतम परिवार को भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, साथ ही उनके लिए सतत आय का स्रोत सुनिश्चित कराना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन परिवारों के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से जीवकोपार्जन के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग डॉ. हरिओम ने बताया कि वर्तमान में 13.57 लाख अत्यंत गरीब परिवारों के युवक-युवतियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ट्रेडिशनल और आधुनिक कोर्स में रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है, जिसमें पाठ्यसामग्री, दो यूनिफॉर्म, और ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग की भी व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग द्वारा मान्यता प्राप्त है और प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षणार्थियों को सॉफ्ट स्किल जैसे अंग्रेजी भाषा, संवाद कौशल, बायोडाटा निर्माण, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान एवं औद्योगिक व्यवहार का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे रोजगार के लिए पूर्णतः तैयार हो सकें।
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रदेश के अत्यंत निर्धन परिवारों को चिन्हित कर उनके युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा से जोड़ना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है।
इस अवसर पर कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
➡लखनऊ में धड़ल्ले से हो रही अवैध गैस रिफिलिंग, बेबी मार्टिन स्कूल के पास अवैध रिफिलिंग का कारोबार, लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़ -रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, सड़क हादसे में कार में बैठी महिला घायल, बस को बिना कार्रवाई के छोड़ने का आरोप, घायल महिला का पुलिस ने नहीं कराया ट्रीटमेंट, टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे की घटना
➡बुलंदशहर – कन्फेक्शनरी दुकानदार की पिटाई का मामला,SSP ने दारोगा देवेंद्र शुक्ला को किया लाइन हाजिर, सीओ स्याना करेंगे जांच, विभागीय जांच शुरू, स्याना कोतवाली में तैनात थे दारोगा देवेंद्र शुक्ला
➡लखनऊ-चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में मलिहाबाद SDM से अभद्रता, मलिहाबाद SDM से दुकानदारों की तीखी नोकझोंक हुई, पहले भी श्रद्धालुओं से मारपीट कर चुके हैं दुकानदार, अभद्रता करने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मलिहाबाद तहसील में तैनात हैं एसडीएम अंकित कुमार, बीकेटी थाने के चंद्रिका देवी मंदिर परिसर का मामला
➡शाहजहांपुर-बेटी के सामने महिला की निर्मम हत्या, होमगार्ड ने ईट से कुचलकर की हत्या, मृतका जबरन संबंध का कर रही थी विरोध, आरोपी होमगार्ड पुष्पेंद्र पुलिस की हिरासत में, थाना बण्डा के भानपुर गांव की घटना
➡फर्रुखाबाद -कलयुगी बेटा अपनी मां संग करता मारपीट, मकान हड़पने को लेकर करता है मारपीट, 15 दिनों से मां अधिकारियों के लगा रही चक्कर, पुलिस अधीक्षक से वृद्धा ने लगाई न्याय की गुहार, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अताईपुर गांव का मामला
➡रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बीच हाईवे पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, हेलीकॉप्टर में 6 लोग थे सवार,पायलट हुआ घायल, अचानक लैंडिंग से हड़कंप, बाल-बाल बचे श्रद्धालु , केदरानाथ हाईवे पर खड़ी कार से टकराया हेलीकॉप्टर, स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर संभाला मोर्चा, क्रिस्टल एविएशन कंपनी का है हेलीकॉप्टर, केदारनाथ मार्ग पर बडासू का मामला
➡हल्द्वानी-CM पुष्कर धामी ने 27 योजनाओं का किया लोकार्पण, 126 करोड़ की कुल 27 विकास योजनाओं का लोकार्पण, ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध-सीएम
➡सोनभद्र खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की उड़ी धज्जियां, खुलेआम वाहन से खतरनाक विस्फोटक की सप्लाई, बिना सुपरवाइजर, ब्लास्टर के विस्फोटक की सप्लाई, जिलेटिन, डेटोनेटर, बारूद की खुलेआम सप्लाई, बिना ब्लास्टर के मजदूरों को विस्फोटक दिया जा रहा, एक वाहन में सभी विस्फोटक सामग्री नहीं ला सकते हैं, नक्सल प्रभावित सीमावर्ती राज्यों से सटा है सोनभद्र, बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का वीडियो वायरल हुआ
➡बुलंदशहर-केंद्र सरकार के 11 पूरे होने पर बोले भूपेंद्र चौधरी, सरकार आतंकवादियों के नाश के लिये संकल्पित, ‘ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया’, यूपी में योगी सरकार का कानून का राज, हमारा ट्रैक रिकार्ड और सरकारों से बेहतर- BJP प्रदेश अध्यक्ष
➡मुजफ्फरनगर-80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से रेप का प्रयास, बुजुर्ग महिला ने पोते पर लगाया रेप का आरोप, तहरीर देने के बाद भी नहीं हुआ मुकदमा दर्ज, पीड़िता का आरोप,आरोपी पकड़ने के बाद छोड़ा, मौके पर फोर्स के साथ जांच करने पहुंची CO फुगाना, बुढ़ाना कोतवाली के पारसोली चौकी का मामला
➡अमरोहा-नकली करेंसी बनाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 50 रुपये के नकली नोट बाजार में चला रहे थे आरोपी, पैथोलॉजी लैब पर काम करता था मास्टरमाइंड अनुज, कब्जे से 50 रुपए के 23 नकली नोट,प्रिंटर बरामद, आदमपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट
यह भी पढ़े
भारतीय भाषाएं भारतीय संस्कृति की आत्मा है- अमित शाह
ऑपरेशन सिंदूर को एक महीना पूरा हुआ
क्या भारत में विश्व बैंक के अनुसार दस वर्ष में गरीबों की संख्या 27 से घटकर 5.3 फीसद हुई?