यूपी की लुटेरी दुल्हन ने एमपी से राजस्थान तक लगाया चूना

यूपी की लुटेरी दुल्हन ने एमपी से राजस्थान तक लगाया चूना

सात महीने में की 25 शादी,कारनामे सुनकर सभी दंग

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की एक युवती के कारनामे सुनकर सभी दंग हैं।युवती पति के साथ मिलकर गिरोह बनाकर शादी के ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी कर रही थी।युवती लोगों को झांसे में लेकर सात महीने में 25 शादियां कर चुकी है।युवती को राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।हालांकि महराजगंज पुलिस को इसकी जानकारी अभी नहीं है,लेकिन यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दोनों ने किया था प्रेम विवाह

कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक की शादी साल 2018 में नौतनवा क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। पहले से ही रिश्तेदारी होने से दोनों ने प्रेम विवाह किया था। युवती ने घर से भागकर शादी की थी और कुछ दिन बाद दोनों गांव में आकर रहने लगे।एक साल बाद ससुराल वालों ने युवती के आचरण से परेशान होकर बेटे से उसे अलग कर दिया।इसके बाद दोनों घर के पास ही खाली पड़े एक मकान में रहने लगे। लोगों के अनुसार 2021 में दोनों बिना किसी को बताए अपनी छह साल की बेटी को छोड़कर और बेटे को साथ लेकर कहीं चले गए।

भोपाल में बनाया ठिकाना

चर्चाओं के अनुसार घर छोड़ने के बाद दोनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपना ठिकाना बनाया।भोपाल में युवती ने एक गिरोह तैयार किया,इसमें छह लोग बताए जा रहे हैं,ये लोग शादियों के लिए ऑनलाइन एप चलाते थे और अविवाहित लड़कों को अपने जाल में फंसाकर शादी करते थे। दो-चार दिन बीतने के बाद ये लोग उनके घर के जेवरात-नकदी आदि लेकर फरार हो जाते थे।बताया जा रहा है कि युवती ने सात महीने में 25 शादियां की थीं।इसके बाद राजस्थान पुलिस के शिकंजे में आई। राजस्थान पुलिस ने युवती को भोपाल से गिरफ्तार किया है।

जानें पुलिस की गिरफ्त में कैसे आया गिरोह

बीती 3 मई को राजस्थान के मान टाउन में रहने वाले विष्णु शर्मा ने थाने में शिकायत की कि खंडवा में रहने वाले उसके एक जानने वाले ने मनपसंद लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया।दोनों ने भोपाल में रहने वाली युवती की फोटो दिखाई।सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी करा दी गई, लेकिन तीन दिन बाद ही युवती घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर भाग गई।

हरकत में आई पुलिस, गिरोह को पकड़ने की बनाई योजना

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गिरोह को पकड़ने की योजना बनाई।योजना के मुताबिक राजस्थान पुलिस अपने ही एक सिपाही को ग्राहक बनाकर युवती के पास शादी करने के लिए भेजा।उधर टीम ने भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गिरोह से संपर्क किया।एजेंट की दिखाई गई तस्वीरों में फरार युवती की पहचान हुई और भोपाल में दबिश देकर युवती को दबोच लिया गया।

यह भी पढ़े

ट्रेन से कटकर मरे युवक की तीसरे दिन हुई शिनाख्त

कर्तव्य में लापरवाही को लेकर 22 थानाध्यक्षों का वेतन धारित

टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतों का किया गया चयन 

लक्ष्य कार्यक्रम: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया दो दिवसीय असेस्मेंट

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार

झारखंड में अफसरशाही को भ्रष्टाचार का घुन लगा है, कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!