यूपी की प्रमुख खबरें : गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शाम 4 बजे 5 के डी मुख्यमंत्री आवास पर बैठक होगी।
बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक, मंडलाआयुक्त, जिलाधिकारी कई अन्य उच्च अधिकारी बैठक में शामिल होंगे
➡️लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के पश्चात लेखपाल भर्ती के लिए संशोधित आदेश जारी किए कहा। इस संबंध में
आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ ने पत्र जारी किया । कंचन वर्मा आयुक्त एवं सचिव ने पत्र जारी कर उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापित राजस्व लेखपाल के 7994 पदों के अधियाचन की संशोधित सूचना एक सप्ताह में प्रेषित करने के सम्बन्ध पत्र जारी करने को कहा है।
➡️गोरखपुर मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं
सुनी। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 250 लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का प्रभावी निराकरण कराया जाएगा। जनता दर्शन में आई एक महिला ने परिवार के एक सदस्य को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट द्वारा ठगी किए जाने का मामला मुख्यमंत्री को बताया। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित का पैसा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला को भी समझाते हुए कहा, विदेश जाने के नाम पर एजेंटों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। गलत तरीके से जाने पर लोगों को वहां जेल में रहना पड़ जाता है।
जनता दर्शन में आए पुलिस से जुड़े मामलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। जनता की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी तय है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए। उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधिसम्मत कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी। जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को प्यार-दुलारकर सीएम योगी ने उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट दिया।
यह भी पढ़े
नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी से मुलाकात कर इंजीनियर जयप्रकाश सिंह ने दी बधाई
पूर्व अग्निवीरों को BSF कांस्टेबल भर्ती में 50% कोटा-गृह मंत्रालय
रघुनाथपुर : समाजसेवी अनिल सिन्हा की मां की मनाई गई पांचवीं पुण्यतिथि
कबड्डी के ख्यातिलब्ध खिलाड़ी व पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त चीफ टीटीआई सुशील कुमार यादव का निधन


