घर से दो किमी दूर पहाड़ी पर जाकर अपलोड करता था वीडियो, लगातार बदलता था लोकेशन, गिरफ्तार

घर से दो किमी दूर पहाड़ी पर जाकर अपलोड करता था वीडियो, लगातार बदलता था लोकेशन, गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

यमुनानगर गुजरात में महिला मरीजों के चेकअप का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेचने व अपलोड करने में गिरफ्तार मांडा निवासी चंद्रप्रकाश फूलचंद बेहद शातिर निकला। पुलिस को चकमा देने के लिए वह अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने को घर से दो किमी दूर पहाड़ी पर चला जाता था।

माना जा रहा है कि ऐसा करने के पीछे उसका मकसद लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देना था। हालांकि, सर्विलांस के आगे उसकी चालाकी धरी रह गई। सूत्रों का कहना है कि 19 फरवरी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की चार सदस्यीय टीम सुबह ही मांडा के भारतगंज इलाके में पहुंच गई। टीम ने यहां पहुंचकर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और बताया कि वह यहां पर एक युवक की तलाश में आई है। टीम करीब दो-तीन घंटे तक इधर-उधर टोह लेती रही।

एक चाय की दुकान पर भी काफी देर बैठी रही। इस दौरान सर्विलांस से उसकी लोकेशन ट्रेस की जाती रही। फिर अचानक टीम अहमदाबाद पुलिस की सरकारी गाड़ी से भीसी गांव से करीब दो किमी दूर स्थित बंगलिया पहाड़ी पर पहुंच गई। जहां बूढ़ेनाथ शिवमंदिर से उन्हें यूट्यूबर मिल गया। कुछ देर बातचीत करने के बाद टीम ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और फिर उसे लेकर निकल गई।

मकर संक्रांति के बाद लौटा था हरियाणा से

आरोपी के पिता फूलचंद ने फोन पर बताया कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से वह भी गुजरात में हैं। बेटा हरियाणा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मकर संक्रांति के बाद वह वापस आया और फिर तबीयत खराब होने के कारण नहीं गया। परिवार में पिता के अलावा दो भाई, पत्नी आंचल व दो साल का बेटा अहान है। वह बीएसएसी व बीटीसी कर चुका है। यूट्यूब चैनल के बाबत पिता का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह है पूरा मामला

राजकोट के एक मैटरनिटी होम में महिला मरीजों के चेकअप के दौरान का सीसीटीवी फुटेज टेलीग्राम ग्रुप व यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने-बेचने के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने मांडा निवासी चंद्रप्रकाश फूलचंद समेत तीन को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो महाराष्ट्र के सांगली का प्रज राजेंद्र पाटिल व लातूर का प्रज्जवल अशोक तैली शामिल है।

चंद्रप्रकाश के यूट्यूब चैनल पर अस्पताल के फुटेज के अलावा महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करने व कपड़े बदलने के भी कुछ वीडियो मिले हैं। हालांकि, अहमदाबाद पुलिस की डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया है कि प्रारंभिक पूछताछ में उसने इन वीडियोज को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म से डाउनलोड कर अपने चैनल पर अपलोड करने की बात बताई है।

यह भी पढ़े

 सारण पुलिस ने कुरियर कम्पनी एवं राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

अमेरिका से भारत को 2024 में कितना मिला फंड?

अवैध प्रेम प्रसंग में हुई थी विजय यादव की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सीवान में टेंपो-बाइक की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत

पटना में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:नौबतपुर में व्यापारी से रंगदारी मांगते पकड़ा गया

गुलामी की मानसिकता में लोग फंसे हुए है- पीएम मोदी

कितनी भाषाओं को मिली है आधिकारिक मान्यता?

महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का विवाहोत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा।

क्या लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!