“वोट दो, वैक्सीन लो” के तर्ज पर मतदान केंद्रों पर किया गया टीकाकरण

“वोट दो, वैक्सीन लो” के तर्ज पर मतदान केंद्रों पर किया गया टीकाकरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

• सारण में 202 मतदान केंद्रों में टीकाकरण सत्र आयोजित
• वोट देने वाले मतदाताओं को लगाया गया कोविड का टीका
• स्वास्थ्य विभाग की पहल से शत-प्रतिशत लक्ष्य होगा हासिल

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):

छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर अब लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। शुक्रवार को जिले के गड़खा प्रखंड में मतदान के दौरान 202 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। “वोट दो, वैक्सीन लो” के तर्ज पर प्रत्येक मतदाता जो अब तक टीकाकरण से वंचित थे, उनका टीकाकरण किया गया। इससे मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिला। लोगों का एक साथ दो काम हुआ। एक हीं लाइन में खड़े होकर मतदान भी किया और उसके बाद उसका टीकाकरण भी किया गया। इस दौरान सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही जो व्यक्ति अभी तक पहला डोज से भी वंचित था उसका ऑन द स्पॉट रजिट्रेशन कर टीकाकरण किया गया।

202 मतदान केंद्रों पर आयोजित हुआ टीकाकरण:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। जिस प्रकार चुनाव के समय लोगों को मत डालने का सहुलियत हो इसको लेकर मतदान केन्द्र निकट बनाये जाते है, उसी तर्ज पर लोगों को टीका लेने में सहुलियत हो, इस को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिले के गड़खा प्रखंड के विभिन्न गांवों में 202 केंद्रों पर सत्र आयोजित कर काफी संख्या में लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के पहल की हुई सराहना:
गड़खा प्रखंड के पंचपटिया पंचायत के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय मधुपुर में मतदान करने आयी सीमा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर पहल की गयी है। इससे एक साथ दो काम हो रहा है। मैने मतदान किया उसके बाद कोविड का टीका लिया। इससे अलग-अलग कतार में खड़ा होकर इंतजार नहीं करना पड़ा। इससे आमजनता को काफी सहुलियत हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम करती रही मॉनिटिरिंग:
मतदान केंद्रों पर बनाये गये टीकाकरण सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। इसके साथ जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभिन्न् टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार के द्वारा मॉनिटरिंग किया गया।
प्रत्येक व्यक्तियों को टीका देने के लिए विभाग प्रयासरत:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि जिले के आखिरी व्यक्ति को कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगे, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। शहरी क्षेत्र से लेक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है। अभी पंचायतों में अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि इतना होने के बावजूद कुछ लोग ने समय पूरा होने के बावजूद कोरोना टीका की दूसरी डोज नहीं ली है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा चुका है। जो बचे हैं, उन्हें भी जल्द ही चिह्नित कर लिया जाएगा। ऐसे लोगों के लिए विशेष अभियान चलाकर इन्हें टीका की दूसरी डोज दी जाएगी।

यह भी पढ़े

रोगग्रस्त होने के बाद लोगों को फाइलेरिया के खतरों के प्रति आगाह कराने की मुहिम में जुटी हैं संजू

जिले में आज फिर चलेगा टीकाकरण महाअभियान, तैयारियों को लेकर डीडीसी ने की बैठक

दिव्यांगजनों के कोविड टीकाकरण को आसान बना रहा ड्राइव थ्रू काउंटर

पांच वर्षों में करीब दोगुनी हो गई देशभर में महिला पुलिस की संख्या.

Leave a Reply

error: Content is protected !!