टीकाकरण:मशरक थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ लिया कोरोना वैक्सीन का टीका

टीकाकरण:मशरक थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ लिया कोरोना वैक्सीन का टीका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पीएचसी मशरक में कोरोना टीकाकरण शिविर में पहुच दूसरा टीका लिया और साथ ही थाना में टीकाकरण से वंचित सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शामिल कर सभी को टीका दिलवाया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है।इससे बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने, हाथों की बार बार सफाई करने और अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लेने की अपील की।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जब पहले भी कोविड महामारी अपने चरम पर थी, तब पूरी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर काम किया। थाना क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हमारे प्रत्येक अधिकारी और जवान ने निडर होकर गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और बुजुर्गों की देखभाल करना सुनिश्चित किया।वही उन्होंने टीकाकरण के बाद कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए यह इंजेक्शन बेहद ही जरूरी है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने थाना क्षेत्र के आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में सभी टीका अवश्य लगवाएं।सभी अपनी बारी आने पर टीका ले और साथ ही अन्य को भी जागरूक करें ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे।

यह भी पढ़े

ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय को मातृशोक 

छात्रा से सामूहिक दुराचार कर वाडियो वायरल मामले में दूसरा आरोपित घर से फरार

पटना में 1500 रुपये में घर से शव उठाकर अंतिम संस्कार कराएगा भामाशाह फाउंडेशन

भूकंप के झटके से हिला बिहार, कई सेकेंड तक डोली धरती, घर से भागे लोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!