शराब वर्जित, बिहार हर्षित” और “मद्यपान बंद, घर-घर आनंद” विषय पर जिला स्कूल में आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएं

शराब वर्जित, बिहार हर्षित” और “मद्यपान बंद, घर-घर आनंद” विषय पर जिला स्कूल में आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नशा मुक्ति दिवस की सफलता हेतु छपरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई आयोजित

सभी प्रतिभागी जिलाधिकारी द्वारा 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस पर होंगे सम्मानित

श्रीनारद मीडिया,के के सिंह सेंगर, छपरा नगर (सारण)।

अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा एक पत्र जारी कर आगामी 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस आयोजित करने व उसकी सफलता हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसी के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को शहर के जिला स्कूल में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक सह साक्षरता- मो. शारीक अशरफ व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना- निशांत गुंजन के निर्देशन में जिला स्तरीय मद्य निषेध से संबंधित निबंध लेखन, वाद-विवाद सहित अन्य विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस दौरान प्रखंड स्तर पर पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों की दो समूहों में प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए “शराब वर्जित, बिहार हर्षित” और कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के लिए “मद्यपान बंद, घर-घर आनंद” विषय पर प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में बीबी राम प्लस टू स्कूल नगरा के गणित शिक्षक नसीम अख्तर, कन्या उच्च विद्यालय छपरा की शिक्षिका प्रियंका कुमारी व तप्सी सिंह उच्च विद्यालय चिरांद की शिक्षिका चंचला तिवारी शामिल रहे।

प्रतियोगिता के समापन के बाद निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा नौवीं से 12वीं समूह में अंजली कुमारी-प्रथम, अदिति कुमारी-द्वितीय व नेहा कुमारी-तृतीय स्थान पर रही। वहीं आदित्य कुमार सिंह, शाने करीमी, अनिकेत कुमार चौधरी व अंशु कुमारी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 वर्ग समूह के लिए आयोजित प्रतियोगिता में अभिनव – प्रथम खुशबू- द्वितीय व शबाना खातून को तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।

वहीं प्रिया कुमारी तिवारी, आनंद गोविंद व पूजा कुमारी सांत्वना पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया गया।
बताया गया है कि सभी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के संचालन में माध्यमिक बीआरपी मुकेश कुमार मिश्र, शिक्षक संदीप कुमार व साक्षरता कर्मी राहुल कुमार आदि ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत चलाया जा रहा परिवार नियोजन पखवाड़ा

पहले कोविड टीकाकरण को किया इंकार, जब मिली सही जानकारी तो किया स्वीकार

कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर रिफ्यूजल वाले एरिया में जीविका दीदियां भी दे रहीं दस्तक

हृदय रोग पीड़ित के इलाज के लिए सांसद में उपलब्ध कराई 80000 की राशि

Leave a Reply

error: Content is protected !!