ऊर्जस्वित, तरंगित, प्रेरित बिहार!  हाल के आधारभूत संरचना और युवा उत्साहवर्धन से संबंधित कुछ प्रयास बदल सकते हैं बिहार की तकदीर

ऊर्जस्वित, तरंगित, प्रेरित बिहार!  हाल के आधारभूत संरचना और युवा उत्साहवर्धन से संबंधित कुछ प्रयास बदल सकते हैं बिहार की तकदीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार दिवस के संदर्भ में विशेष आलेख श्रृंखला
भाग – 01
✍️गणेश दत्त पाठक, स्वतंत्र टिप्पणीकार:

श्रीनारद मीडिया :

बिहार का अतीत गौरवपूर्ण रहा है। पाटलिपुत्र से जुड़े कई सुनहरे अध्याय प्रांत की गरिमा का यशोगान करते रहे हैं। अभी हाल के बिहार के विकास से संबंधित कुछ प्रयास बिहार के तकदीर को बदलने की ताकत रखते हैं यदि ये प्रयास सुचारू रूप से अमल में आ जाए तथा शांति और सुकून की अवस्था बरकरार रह सके। फिर ऊर्जस्वित, प्रेरित और तरंगित बिहार की यशोगाथा का गुणगान हर बिहारी को गौरांवित करेगा।

शानदार सड़कें करेंगी बिहार को ऊर्जस्वित

अभी बिहार से होकर गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है। इसमें वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे, गोरखपुर सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे, औरंगाबाद- जयनगर एक्सप्रेसवे,रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे, बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस वे आदि के बन जाने से बिहार में विकास की गति को जबरदस्त सहारा मिलेगा। शानदार सड़कों के कारण जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं व्यापार वाणिज्य के विकास में गति आएगी। उद्योग धंधों को भारी मदद मिलेगी। कृषि और उसपर आधारित उद्योग धंधों के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। शीघ्र परिवहन की सुविधा मिलने से तरकारी उत्पादन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इन एक्सप्रेस वे के अस्त पास के क्षेत्र में विकास को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। राम जानकी पथ जैसे अन्य राजमार्ग भी अस्तित्व में आनेवाले है। ये एक्सप्रेस वे अपने द्वारा जनित गत्यात्मकता की तीव्रता से बिहार को ऊर्जस्वित कर देंगे।

कृषि व्यवसाय और ऊर्जा से तरंगित होगा बिहार

बिहार में उर्वर मृदा की पर्याप्त उपलब्धता है। कृषि व्यवसाय बिहार के लिए सदा से बेहतर रही है। हर थाली में बिहारी तरकारी योजना से बिहार में तरकारी उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना भी हो रही है। मखाना, स्ट्राबेरी आदि की खेती को भी बढ़ावा मिल रहा है। अभी धीमी गति से ही सही उद्यमिता की भावना का भी विकास हो रहा हैं। सौर ऊर्जा के प्रति लोगों का झुकाव भी बढ़ रहा है। बिजली की सुचारू उपलब्धता उद्यमिता की भावना के आधार स्तंभ के तौर पर काम कर रही है। बेहतरीन सड़क मार्ग से जुड़ाव विकास को और बढ़ाएगा।

प्रबल प्रयास से प्रेरित हो रहा बिहार

बिहार के विकास के लिए प्रेरणा सदैव से एक अनिवार्य तथ्य रही है। संसाधनों और योग्यताओं की उपलब्धता के बावजूद प्रेरणा के अभाव में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं किए जा सके हैं। अभी बिहार के दो प्रशासनिक अधिकारियों ने बिहार के युवाओं को प्रेरित करने का महा अभियान शुरू किया है। एक है वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री रंजीत कुमार सिंह और दूसरे हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री विकास बैभव। श्री विकास वैभव द्वारा लेट्स इंस्पायर बिहार के माध्यम से हर जिले के युवाओं से संवाद कायम किया जा रहा है तथा शिक्षा, समता और उद्यमिता के विषय पर युवाओं को प्रेरित करने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं श्री रंजीत कुमार सिंह द्वारा मिशन 50 आईएएस द्वारा भी युवाओं को प्रेरित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ये प्रयास निकट भविष्य में बड़े असर दिखायेंगे क्योंकि प्रेरित युवा बिहार को नए आयाम से सुसज्जित करेंगे।

जल जीवन हरियाली अभियान से जहां जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। वही बिहार में स्थापित हो रहे मेडिकल कॉलेज आरोग्य रक्षण में बड़ी भूमिका निभायेंगे। परंतु कानून और व्यवस्था की स्थिति बिहार के लिए एक दुखती रग रही है। ऊर्जस्वित, तरंगित और प्रेरित बिहार के लिए शांति और सुकून एक अनिवार्य तथ्य है।

बिहार नए दौर में प्रवेश कर रहा है। आनेवाली 5 g तकनीक भी इस विकास की गति को और तीव्र करेगी। जरूर कुछ चिंताएं मौजूद रहेंगी। परंतु चिंतन, प्रयास, सकारात्मकता की त्रिवेणी बिहार के गौरव को वापस दिलाने में कारगर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े

Raghunathpur के दिघवलिया में 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ

राजस्थान के CM के बेटे पर धोखाधड़ी का क्या मामला है?

पुस्तकें कुछ कहना चाहती हैं,तुम्हारे पास रहना चाहती हैं.

संकल्प दिवस के रूप में शहीदे आजम भगत सिंह की 92वें शहादत दिवस

Leave a Reply

error: Content is protected !!