थप्पड़ मारते और गाली गलौज करके भेल्दी पुलिस का वीडियो वायरल  

 

थप्पड़ मारते और गाली गलौज करके भेल्दी पुलिस का वीडियो वायरल

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र एक बार फिर विवादों में है। इस बार थाने में पदस्थापित दरोगा वीर चंद्र प्रकाश का एक वीडियो और ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। यह मामला 19 जून का बताया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार यह वीडियो भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव का है, जहां दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर दरोगा वीर चंद्र प्रकाश एक पक्ष को घर की चाबी दिलवाने पहुंचे थे।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान बहस होती है और गाली गलौज करने के बाद एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दरोगा बाइक से निकल जाते हैं।ऑडियो क्लिप में भी दरोगा की आवाज जैसी लग रही एक आवाज में एक व्यक्ति को गाली देते हुए थाना पर पूरी रात बैठाने, मारने और खर्चा नहीं देने जैसे शब्द सुनाई दे रहे हैं। इसमें कथित तौर पर कहा जा रहा है कि केस कर देंगे, खर्चा नहीं दोगे पुलिस अपने पैसा से पेट्रोल जलाकर तुम लोगों का काम करेगी। यह ऑडियो भी वीडियो से जुड़े मामले का ही हिस्सा बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि 18 जून को ही भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने हत्या के एक मामले में आरोपितों को जानबूझकर न्यायालय में कागजात नहीं सौंपे, जिससे उन्हें कुछ गंभीर धाराओं से राहत मिल गई। अब दरोगा के वायरल वीडियो और ऑडियो ने थाना और पुलिस विभाग की छवि को फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रसारित वीडियो और ऑडियो को सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष तक भी पहुंचाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।इस पूरे मामले ने न सिर्फ पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है बल्कि आम लोगों में भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

यह भी पढ़े

नीतीश कैबिनेट में  46 एजेंडों पर लगा  मुहर, 1100 रुपए पेंशन, हर पंचायत में विवाह भवन 

इमरजेंसी के 50 साल….लोकतंत्र की हुई थी अग्निपरीक्षा

पाकिस्तानी  F16 से क्यों बेहतर है तेजस Mk-1A

क्या ईरान-इजरायल के बीच युद्ध समाप्त हो गया है?

13वीं बार लालू  प्रसाद यादव  फिर निर्विरोध चुने गए RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

अपना मंगल चाहते हैं तो करें ये काम, नवग्रह पीड़ा से मिलेगी मुक्ति

अगर आप ऑनलाइन पैमेंट  रोजाना करते है तो, इस समय न करें नेटबैंकिंग, हो जाएगा नुकसान

भारत में नहीं होगी तेल की कमी,कैसे?

रघुनाथपुर :  महिला को पूर्व सरपंच सहित छह लोगों ने मारकर किया जख्मी, प्राथमिकी  दर्ज

पटना से गयाजी परीक्षा देने गयी तीन महिलाएं पेपर देकर सेंटर से बाहर निकली तो  कार के अंदर का नजारा  देख   रह गयी दंग

मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने किराना दुकानदार पेट में मारी गोली 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!