विद्या भारती कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में डॉ. अम्बेडकर के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महावीरी विद्या मंदिर विजयहाता में विद्या भारती बिहार द्वारा आयोजित क्षेत्र स्तरीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के तृतीय दिवस की वंदना सभा में अखिल भारतीय मंत्री श्री ब्रह्मा जी राव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन और विचारों को प्रेरणास्रोत बताया।
बताते चलें कि पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के तृतीय दिवस का शुभारंभ अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्मा जी राव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी, उत्तर बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, दक्षिण बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, झारखंड के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रमुख उमाशंकर जी ने किया। इस मौके पर झारखंड के प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार सहित तीनों प्रांतों के सभी पूर्णकालिक व प्रवासी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वंदना सत्र को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय मंत्री श्री राव ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में समाज परिवर्तन के कार्य में लगे कार्यकर्ताओं को डॉ. अम्बेडकर के जीवन से दिशा लेनी चाहिए। बिहार एवं झारखंड से बड़ी संख्या में लोग प्रवासी मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं, जिसके पीछे गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक विषमता जैसे कारण हैं।
डॉ. अम्बेडकर स्वयं अछूत समाज से आए थे और उन्होंने जीवन भर अपमान, छुआछूत और सामाजिक भेदभाव का सामना किया। फिर भी वे भारत के संविधान निर्माता बने, शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, और समाज को संगठित करने का कार्य किया।
श्री राव ने कहा कि अम्बेडकर ने अपने समाज के उत्थान के लिए मूकनायक पत्रिका का संपादन किया, संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष बने, और 1956 में नागपुर के दीक्षाभूमि में हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार किया।
उन्होंने यह भी बताया कि अम्बेडकर कभी नहीं चाहते थे कि हिन्दू समाज विभाजित हो, बल्कि वे चाहते थे कि उपेक्षित समाज को मुख्यधारा से जोड़ा जाए। उन्होंने सामाजिक समरसता, शिक्षा और संगठन पर विशेष बल दिया।
सभा में श्री राव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे “संगठित बनो, शिक्षित बनो और स्नेह करो” के मंत्र को अपनाएं और समाज निर्माण के इस कार्य में समर्पित भाव से लगे रहें।
यह भी पढ़े
लखीसराय में दोहरे हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
भयमुक्त चुनाव के लिए पकड़े गए 80 वारंटी और वांटेड अपराधी, पुलिस ने की कार्रवाई
सुपौल : पलक झपकते ही डिक्की से उड़ा लेता था पैसा, कटिहार से हुआ गिरफ्तार
आरा के भेड़री हत्या कांड में वार्ड सदस्य समेत चार आरोपित गिरफ्तार
हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए किसी ने नहीं कहा- पीएम मोदी
आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर- अखिलेश यादव