रिश्वतखोरों पर निगरानी की करारा प्रहार, 2025 में 89 भ्रष्ट अफसर रंगे हाथ गिरफ्तार, रिश्वत के 30 लाख बरामद

रिश्वतखोरों पर निगरानी की करारा प्रहार, 2025 में 89 भ्रष्ट अफसर रंगे हाथ गिरफ्तार, रिश्वत के 30 लाख बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने इस वर्ष 31 अक्टूबर तक भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राज्य के 89 भ्रष्ट लोक सेवकों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस दौरान कुल 94 कांड भी अंकित किए गए। इनमें से 23 को न्यायालय से सजायाफ्ता घोषित कराए गए।रंगे हाथ रिश्वत लेने से संबंधित कांडों में 30 लाख 43 हजार 300 रुपये की राशि जब्त की गई। यह आंकड़ा विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से लगाई गई बिहार अपराध निरोध प्रदर्शनी के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार की प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है।

2010 से अब तक 983 भ्रष्ट लोक सेवक गिरफ्तार
आंकड़ों के माध्यम से प्रदर्शनी में बताया गया है कि अन्वेषण ब्यूरो ने वर्ष 2010 से 31 अक्टूबर 2025 तक का आंकड़ा भी प्रदर्शित किया है। इसमें बताया गया है कि उक्त अवधि में रिश्वत लेते रंगे हाथ 983 भ्रष्ट लोक सेवक पकड़े गए। भ्रष्टाचार की कार्रवाई करते हुए कुल 1263 कांड अंकित किए गए।

 

इस दौरान सजायाफ्ता लोक सेवकों की संख्या 197 रही। रंगेहाथ रिश्वत लेने से संबंधित कांडों में जब्त रिश्वत की राशि 03 करोड़ 29 लाख 05 हजार 201 रही। यह भी बताया गया है कि इस दौरान 45 भ्रष्ट लोक सेवकों की अवैध अर्जित संपत्ति जब्त की गई जिसका 32 करोड़ 18 लाख 10 हजार 984 रुपया मूल्य आंका गया है या इतने मूल्य को संपत्ति जब्त की गई है। रिश्वत की मांग का करें शिकायत
अपनी प्रदर्शनी के माध्यम से ब्यूरो ने आम जनता से यह अपील है कि किसी लोक सेवक के स्तर पर अगर रिश्वत की मांग की जा रही है तो निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के नंबरों पर संपर्क करें। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को जन सहयोग मिले तो वह भ्रष्ट लोकसेवकों को गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलाने से कदापि नहीं चूकेगी बल्कि उनकी रफ्तार में और तेजी आएगी।

 

प्रदर्शनी में नारकोटिक्स विभाग की ओर से एक युद्ध नशे के विरुद्ध
प्रदर्शनी में नारकोटिक्स विभाग की ओर से एक युद्ध नशे के विरुद्ध लगाई गई है। इसमें नारकोटिक्स ड्रग्स बेचने, खरीदने और तस्करी की सूचना देने की अपील आमजन से की गई है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना की जोनल यूनिट पटना की ओर से लगाई गई इस पटना प्रदर्शनी में नारकोटिक्स दवाओं के विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए बताया गया है कि नारकोटिक्स दवाओं के सेवन का कितना खतरनाक दुष्प्रभाव पड़ता है।

 

चाहे गांजा हो हीरोइन या चरस इत्यादि नशाखोरी एक बुरी लत है। यह नशा करने वाले को और उसके परिवार को एवं समाज को भी बर्बाद कर देती है। युवकों एवं युवतियों के लिए यह बहुत ही खतरनाक है। नशीले पदार्थ की गैर कानूनी तरीके से खेती, उत्पादन, भंडारण, बिक्री, परिवहन या उपयोग दंडनीय अपराध है। इसके लिए

अधिकतम 20 वर्षों तक की सजा का प्रावधान है। साथ ही, दो लाख रुपये या इससे अधिक का जुर्माना भी लगेगा। गंभीर मामलों में मृत्युदंड भी दिया जा सकता है।

इस प्रदर्शनी में बताया गया है कि अफीम-गांजे की अवैध खेती करने पर 10 वर्षों तक की सजा व एक लाख रुपया तक का जुर्माना देना पड़ेगा। कहा गया है कि सभी का कानूनी दायित्व है कि अवैध खेती की सूचना दें नहीं तो कार्रवाई होगी।

 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि अवैध अफीम-गांजे इत्यादि की अवैध खेती करने वाले के बारे में जमीन के मालिक और जनप्रतिनिधि भी खबर करें। उनका भी कानूनी दायित्व है कि वे उनके क्षेत्र में हो रहे अवैध खेती की सूचना सक्षम पदाधिकारियों व विभागों को दें अन्यथा वे भी दंड के हकदार होंगे।

प्रदर्शनी में एक युद्ध नशे के विरुद्ध में नारकोटिक्स ड्रग्स बेचने, खरीदने, तस्करी की सूचना से जन चेतना जगाने की कोशिश की गई है क्योंकि जनभागीदारी से ही नशा मुक्त बिहार का कल्पना साकार होगा। बताया गया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

यह भी पढ़े

मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या की साजिश नाकाम, छह अपराधी गिरफ्तार

श्रद्धांजलि सभा  में प्रो ललन प्रसाद यादव  याद किये गये

सोनपुर मेला, 2025 में, एक विशाल ‘सुपर बाजार’ बन गया है

बिहार विधानसभा में कौन बनेगा प्रोटेम स्पीकर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!