अवैध प्रेम प्रसंग में हुई थी विजय यादव की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अवैध प्रेम प्रसंग में हुई थी विजय यादव की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

मधुबनी जिला के देवधा थाना क्षेत्र के गांव देवधा लचका मुकुंद क्लब के पास में युवक की हुई हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी होने के 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया है. इस मामले में डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेसवार्ता की.

कहा है कि प्रेम प्रसंग में नेपाल के धनुषाधाम के विजय यादव की हत्या हुई है. आरोपी की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के गढ़ा वार्ड 3 निवासी राजा कुमार यादव के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया है कि राजा कुमार यादव का विजय यादव की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी विजय यादव को हो गया. इसके बाद वह लगातार विरोध कर रहा था.

इस बात से राजा यादव ने विजय यादव की हत्या की साजिश रची. जानकारी के अनुसार, बीते 20 फरवरी की रात राजा यादव साजिश के तहत पहले ही हत्या का प्लान बनाया और अपने साथ कुल्हारी भी ले गया. फिर साजिश से विजय यादव को बुलाया. वहां पर दोनों में कहा सुनी होने लगी. इसी बीच राजा यादव ने कुल्हारी से विजय यादव के पर वार कर दिया.

 

जिसके बाद वह गिर गया और फिर उसका गला रेत दिया. हत्या करने के बाद राजा यादव ने शव को फेंक दिया और घर आ गया. डीएसपी ने बताया है कि पुलिस को 21 फरवरी की सुबह एक शव मिलने की जानकारी हुई. इसके बाद जांच की गयी. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर जांच आगे बढ़ा तो हत्या मामले का पूरी तरह उद्भेदन हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हारी जब्त कर ली.

 

डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया है कि मामले को लेकर एसआइटी टीम देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के नेतृत्व में गठित किया गया था. इस टीम में डीएसपी विप्लव कुमार, थानाध्यक्ष प्रीति भारती, अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एस आई सुमन कुमार, एस आई पप्पू कुमार, ए एस आई गणेश कुमार समेत अन्य बल शामिल थे. प्रेसवार्ता में उपस्थित डीएसपी विप्लव कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रीति भारती आदि थीं.

यह भी पढ़े

पटना में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:नौबतपुर में व्यापारी से रंगदारी मांगते पकड़ा गया

गुलामी की मानसिकता में लोग फंसे हुए है- पीएम मोदी

कितनी भाषाओं को मिली है आधिकारिक मान्यता?

महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का विवाहोत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा।

क्या लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!