अमेरिका में छपरा के लाल विकल्प ने फहराया मेधा का परचम
-विकल्प पाराशर ने एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से आईटी सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री हासिल की
-छपरा शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ के पुत्र हैं विकल्प पाराशर
फोटो दीक्षांत समारोह में मास्टर की डिग्री लेने के बाद अमेरिका में अपने माता-पिता व भाई के साथ विकल्प
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा शहर के होनहार युवा विकल्प पाराशर ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे सारण जिले को गौरवान्वित किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी विकल्प पाराशर ने अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। यह उपलब्धि उन्होंने कड़ी मेहनत, अनुशासन और सतत अध्ययन के बल पर हासिल की है।मास्टर डिग्री की यह उपाधि उन्हें एरिज़ोना के टेम्पे स्थित डेजर्ट फाइनेंशियल एरिना में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई।
इस ऐतिहासिक व भावुक क्षण के साक्षी बनने के लिए छपरा शहर से उनके माता-पिता व भाई विनम्र पाराशर भी अमेरिका पहुंचे थें। दीक्षांत समारोह के दौरान जब विकल्प पाराशर को डिग्री प्रदान की गई, तो यह क्षण न केवल परिवार बल्कि सारण के लिए भी गर्व से भर देने वाला रहा।विकल्प पाराशर छपरा शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पांडेय एवं सीमा पांडेय के सुपुत्र हैं। विकल्प की इस अंतरराष्ट्रीय सफलता पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।
डॉ यूके पाठक ,ममता पुतुल, डॉ एके त्रिपाठी, डॉ नवीन द्विवेदी, अनिता द्विवेदी, उत्कर्ष, सौम्या ने विकल्प की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानते हुए बताया कि मेहनत और लगन से वैश्विक मंच पर भी सफलता हासिल की जा सकती है।वहीं विकल्प पाराशर ने कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन का सुखद परिणाम है।
उन्होंने कहा कि माता-पिता ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कठिन परिस्थितियों में भी उनका हौसला बढ़ाया।दीक्षांत समारोह में शामिल होने अमेरिका गए विकल्प के माता-पिता ने भावुक होकर कहा कि बेटे ने न सिर्फ अपने घर-परिवार का, बल्कि सारण जिले का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विकल्प भविष्य में अपने ज्ञान और अनुभव से समाज व देश के लिए भी योगदान देगा।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : तालाब से 32.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया
थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
सीवान विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अहम सूचना


