शराब छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का हमला, एक की मौत, सैप जवान बंधक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
भोजपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित भीड़ ने आरा-बक्सर हाईवे को जाम कर दिया और उत्पाद विभाग के एक सैप जवान को बंधक बना लिया।
घटना रविवार देर शाम शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन मोहल्ला में हुई। उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब की सूचना पर 45 वर्षीय सुशील यादव के घर छापेमारी करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि टीम जब घर की तलाशी ले रही थी, तभी घर के सदस्यों और कुछ ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में उत्पाद विभाग के कई कर्मी घायल हो गए।
हमले के बाद उत्पाद विभाग की ओर से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें सुशील यादव (पुत्र जगदीश यादव) को गोली लग गई। पीठ में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में उत्तम यादव नामक एक अन्य ग्रामीण को भी चोटें आई हैं।
सुशील यादव की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने उत्पाद विभाग के एक सैप जवान को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई भी की। इसके बाद, ग्रामीणों ने आरा-बक्सर मुख्य हाईवे को शाहपुर थाना मोड़ के समीप जाम कर दिया, जिससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। प्रदर्शनकारी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सूचना मिलने पर जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार, डीएसपी राजेश शर्मा और थानाध्यक्ष रजनीकांत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। एसपी राज ने बताया कि बंधक बनाए गए सैप जवान को छुड़ाने के लिए वार्ता जारी है और आसपास के थानों से अतिरिक्त बल भी मौके पर भेजा गया है।
उत्पाद सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान महिलाओं और पुरुषों ने टीम पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे और एक सैप जवान को बंधक बना लिया गया था। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है।