नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* ग्रामीणों ने शपथ लेकर कहा नहीं करेंगे नशा

* गांव के दुकानों पर बिकने वाला गुटका, पान पर लगेगा प्रतिबन्ध

हथुआ(एसएनबी): सरकार द्वारा चलाया जा रहा पूर्ण शराब बन्दी की सफलता धीरे धीरे गावों में दिखने लगी है। नशा का सेवन खुद नहीं करने और दूसरो को भी नहीं करने देने के लिए हथुआ नगर पंचायत के बरवा कपरपुरा के ग्रामीण एक जुट होने लगे हैं। गुरुवार को इसके लिए ग्रामीणों ने ग्रामीण डॉ राम विष्णु प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक किया। जिसमें नशा मुक्त गांव बनाने की बात कहीं गई। ग्रामीणों ने इसके लिए एकजुट होकर नशा पर जागरूक करते हुए इसपर प्रतिबन्ध लगाने का शपथ लिया। बैठक में पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जबतक हम अपने मन, दिल दिमाग से नशा छोड़ने का मन नहीं बनाएंगे। तब तक हम इससे निजात नहीं पा सकेंगे। हमें अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए नशा पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाना होगा।  बैठक में ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि गांव के दुकानों में बिकने वाले खइनी, तंबाकू, पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका को बिकने नहीं दिया जाएगा। यदि दुकान में बिकता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाएगी। ग्रामीणों ने जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक टीम भी गठित किया। जिसमें पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश के नेतृत्व में लाल बाबू प्रसाद, अली मियां, अनीश फारूकी, अरुण कुमार, गोलू यादव, इरशाद सिद्दीकी, सुरेश यादव, जहांगीर चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी आदि लोग घर घर जाकर लोगों को नशा करने से होने वाले दुष्परिणाम को बताएंगे। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस कार्य के लिए महिलाओं की सहायता भी ली जाएगी। ग्रामीणों ने एक साथ नशा नहीं करने का संकल्प अपना दाहिना हाथ आगे कर लिया। इस मौके पर पारस राम, संजय राम, ललन, उमेश, सिद्धार्थ कुमार, संदीप, चन्दन, अरुण कुमार, दिवाकर प्रसाद, वेद प्रकाश, पुष्प राज सहित सैकड़ों ग्रामीण आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!