जमसिकडी़ में जमीन का मुआवजा कम मिलने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

जमसिकडी़ में जमीन का मुआवजा कम मिलने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

राम-जानकी मार्ग लिए जमीन का किया जा रहा है अधिग्रहण

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान: राम-जानकी मार्ग एनएच 227 ए के लिए अधिकृत की गई जमीनों का मुआवजा कम दिए जाने को लेकर किसान काफी दिनों से आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। शनिवार को किसानों और ग्रामीणों ने राजकीय मध्य विधालय जमसिकडी़ में अयोजित कैंप में उपस्थित लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मुआवजा बढ़ाने की मांग की।

 

शनिवार को अयोजित अधिग्रहण के लिए कैप में ग्रामीण पहुंचे और विरोध प्रर्दशक किया.ग्रामिणों ने कहा कि राम-जानकी मुख्य मार्ग वे में किसी भी किसान की जमीन सरकार द्वारा जबरजदस्ती रजिस्ट्री नहीं कराई जा सकती। इसके लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। जिस तरह किसान आंदोलन के आगे सरकार झुकी थी, उसी तरह इस बार भी राम-जानकी मुख्य मार्ग एनएच 227 ए वे योजना में सरकार को झुकना पड़ेगा और किसानों के जमीन का मुआवजा बढ़ा कर देना पड़ेगा। हंगाम कर रहे किसान कहा कि आज देश में महंगाई भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों द्वारा घूसखोरी चरम सीमा पर है।

डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो घोषणाएं होती है उसको अमल में नहीं लाया जा रहा है। राम-जानकी मुख्य मार्ग एनएच 227 ए बिहार में मैहरौना से शुरू होकर नेपाल के जनकपुर तक जाएगी उसका मुआयजा सरकार द्वारा के भीठ कृषि का मूल्याकंन करके जमीन दे रहीं है जबकि सारे जमीन स्टेट हाइवे के किनारे है. धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामिण ने कहा की जिलाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा जाएगा।घरना प्रर्दशन कर रहे ग्रामीण में बृजेश सिंह, रत्नेश सिंह,रूप नारायण सिंह, ब्रहमा सिंह,हंसनाथ सिंह,जनार्दन सिंह,राजेश सिंह शेष नाथ सिंह इत्यादि थे.

यह भी पढ़े

  कपल कामसूत्र से सीख सकते हैं ये 5 कलाएं, रोमांस में लग जाएगा तड़का

अगर महिलाएं करें सेक्स की पहल, तो रुकने का नाम नहीं देती ‘सेक्‍स टाइमिंग’

सिधवलिया में यदि रैंक प्वाइंट बनाने की देन हैं तो केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की देन हैं : मिथिलेश तिवारी

नई शिक्षा प्रणाली में रामनगर का प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज एक नए आयाम की ओर

Leave a Reply

error: Content is protected !!