देवरिया में पुलिस पर हमला कर अपराधी को छुड़ा ले गए ग्रामीण, दारोगा और सिपाही घायल

देवरिया में पुलिस पर हमला कर अपराधी को छुड़ा ले गए ग्रामीण, दारोगा और सिपाही घायल

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

यूपी के देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार गांव में कल शाम को वांछित अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के हमले में दरोगा और सिपाही घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी को छुड़ाकर ग्रामीण लेकर चले गए। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस टीम पर हमला होने की सूचना पर देर रात पहुंची भारी पुलिस बल ने कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही पांच ट्रैक्टर और लोडर को कब्जे में ले लिया।

 

पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में वांछित है अपराधी गौरतलब है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिलवार का रहने वाला पंकज गुप्ता मिट्टी खनन का कार्य करता है। किसी व्यक्ति से रुपया लेने के बाद चेक दिया था, वह चेक बाउंस हो चुका है।

इस मामले में पीड़ित ने न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। उस मामले में पंकज गुप्ता वांछित चल रहा है। बुधवार की शाम बरियारपुर थाने के सब इंस्पेक्टर वरुण सिंह और सिपाही अमर सिंह सुरौली में उर्मिला देवी के किसी मामले की जांच करने जा रहे थे।

सुरौली के पास पंकज गुप्ता दिख गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस बीच पंकज गुप्ता के समर्थक मौके पर पहुंच गए और दारोगा और सिपाही पर हमला बोल दिया। साथ ही आरोपी पंकज गुप्ता को छुड़ाकर लेकर चले गए।

हमले में दो पुलिसकर्मी घायल ग्रामीणों के हमले में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात थानाध्यक्ष कंचन राय के साथ पुलिस टीम पहुंची और घर के कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही वाहनों को कब्जे में ले लिया। सब इंस्पेक्टर वरुण सिंह की तहरीर पर पंकज गुप्ता समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े

50 हजार के इनामी बदमाश नोएडा से गिरफ्तार, घर में घुसकर बाप-बेटे समेत तीन को मारी थी गोली

डीजीआईपीआर पांडुरंग को एंडब्ल्यूबी ने सौंपा ज्ञापन

पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से जुटे 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

आरा में बदमाशों का तांडव, 72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली-राष्ट्रपति भवन

यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक

वसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई  जायेगी।

वन नेशन-वन लेबर कार्ड से श्रमिकों को मिलेगी पूरे देश मे सामाजिक सुरक्षा : संतोष कुमार सिंह

श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर में महाकुभ को लेकर दर्शानार्थियों की संख्‍या बढ़ी, पढ़े किस दिन कितने श्रद्धालु आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!