ग्रामीणों ने कहा महज 15 दिन ही मिला नल से जल

ग्रामीणों ने कहा महज 15 दिन ही मिला नल से जल
* वार्ड 13 के साथ 8 और 14 के लोग भी है परेशान
* बीड़ीओ ने झाड़ा पल्ला तो ईओ ने कहा हमें नहीं मिला कोई पत्र
* हथुआ प्रखंड के बरवा कपरपुरा नल जल योजना का मामला
श्री नारद मीडिया हथुआ(गोपालगंज): नल जल योजना में वार्ड सदस्य, ठिकेदार और ग्राम सेवक कैसे ग्रामीणों को चुना लगाकर लूटे है। यदि हकीकत की तलाश करनी हो तो स्थानीय प्रखंड के बरवा कपरपुरा पंचायत के वार्ड 13 में आकर अवलोकन किया जा सकता है। इस वार्ड में नल जल योजना की लगाई गई सामग्री बिना मानकता के लगाई गई है। सामग्रियों की न तो गारंटी है और न वारंटी पेपर ही ठिकेदार द्वारा दिया गया है। सरकारी खजाना को लूट कर ठिकेदार माला माल हो गए। इस कार्य की देखरेख करने वाला निगरानी समिति भी भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ गई। आज तक ना तो अधिकारी बन्द पड़े नल जल योजना को देखने आए और नहीं ठिकेदार मरम्मती करने। इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण छोटे लाल यादव ने बताया कि नल जल योजना जब से कार्य शुरू हुआ अधिकारियों की टीम आती रही लेकिन बन्द होने के बाद अबतक इसकी जांच करने कोई अधिकारी व कर्मी तक नहीं पहुंचा। लगाया गया पाईप महज जमीन में आधा फिट लगाकर छोड़ दी गई है। जिस कारण पाईप जगह जगह फुट गया है। गृहणी कुंती देवी बताती है कि सरकार की इस योजना से ह्मलोगों को बड़ी राहत मिलती लेकिन बन होने पर शुद्ध जल नहीं मिल रहा है। इसके लिए कई बार वार्ड सदस्य से बोला गया लेकिन मरम्मती करवाने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण सनोज यादव ने बताया कि कई लोगों के दरवाजे तक अब भी नल का जल नहीं पहुंच पाया है। इसको लेकर हमलोग कई बार ग्रमसेवाक, बीड़ीओ के पास गए लेकिन इन लोगों ने कहा कि यह नगर पंचायत, हथुआ में चला गया है। इसको लेकर हम ग्रामीणों ने जब नगर पंचायत के अधिकारियों के पास गए तो उन लोगों ने कहा कि इसकी मरम्मती करने का कोई पत्र हम लोगों के पास नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में हम लोग ना इधर के हुए ना उधर के। वहीं मैना देवी कहती है कि इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। राशि की निकासी करके सभी मिल बैठ कर बन्दर बांट कर लिए। स्थिति यह है कि महज पंद्रह दिन तक भी नहीं मिला नल से जल। इधर इस सम्बन्ध में ग्राम सेवक से संपर्क नहीं हो सका। वैसे बीड़ीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना की देखभाल हथुआ नगर पंचायत करेगा। इधर हथुआ के प्रभारी ईओ डॉ अजीत कुमार शर्मा से बात करने पर कहा कि इसके लिए कोई पत्र प्राप्त नहीं। ऐसी स्थिति में ग्रामीण ना इधर के है ना उधर के। ग्रामीणों का आक्रोश लाजमी भी है। वैसे इस पंचायत के वार्ड 8 और 14 में भी नल जल बन्द पड़ा है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!