मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध

मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):


मशरक (सारण) जनता लाचार और नगर पंचायत प्रशासन बीमार कुछ यही हाल है मशरक नगर पंचायत के स्टेशन रोड की जनता का। स्टेशन रोड वासियों का दुर्भाग्य कहें या फिर आश्वासन पर जिदा रखने की रहनुमाओं व अधिकारियों की कला की ,लोगों को अब तक जलजमाव की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पाई है जो कई वर्षों से नासूर बन चुकी है। जलजमाव की समस्या पर किसी का भी ध्यान अभी तक नहीं जा पा रहा है। प्रशासनिक लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जलजमाव की समस्या स्टेशन रोड की पहचान बन चुकी है।

नाले का अभाव सड़कों पर जलजमाव को लेकर बाजार वासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की सुबह स्टेशन रोड में कुशवाहा मार्केट के पास सड़कों पर जलजमाव को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मौन नाराजगी जाहिर करते हुए सड़कों पर जमा पानी को निजी मोटर पंप के सहारे निकाला गया।

 

आपकों बता दें कि स्टेशन रोड जो पुरानी रेलवे स्टेशन से डाक-बंगला चौक तक हैं जहा लगभग सालों भर सड़क पर जलजमाव हैं इसी इलाके में घनी आबादी भी है।इसी इलाके में सरकारी बैक, कार्यालय और मुख्य बाजार हैं जहा प्रतिदिन हजारों गाड़ियों समेत लोगों का आना जाना लगा रहता है। अधिक वर्षा के कारण लोगों के घरों में भी गंदा पानी का प्रवेश हो जाना आम बात है। बाजार में सड़क निर्माण के तहत पक्की सड़क का निर्माण तो हुआ पर जल निकासी का प्रबंध नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी हुई है।

 

स्थानीय बाजार के लोग बताते हैं कि हम सभी बाजार वाले परेशान हैं वर्षों से पंचायत से लेकर प्रखंड का चक्कर लगाने के बाद अश्वासन तो मिलता रहा पर धरातल पर कुछ नहीं। वही जब सरकार ने नगर पंचायत में शामिल किया तो लगा कि सुविधाएं बढ़ेगी पर वे ठगे महसूस हो रहें हैं।

यह भी पढ़े

सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही  हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान

‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

फि‍र बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया

रसूलपुर में उमा महेश्वर पूजन पर रामायण गायन में याद किये गये बच्चा बाबा

Leave a Reply

error: Content is protected !!