फाइलेरिया के खिलाफ एकजुट हुए गांव, रैली से लेकर कक्षा तक गूंजा संदेश
•विश्व उपेक्षित रोग दिवस पर बच्चों, जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी
•चित्रकला-निबंध से लेकर सामुदायिक बैठकों तक चला जागरूकता अभियान
•बच्चे बने संदेशवाहक, जनप्रतिनिधियों ने संभाली कमान
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):

विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस के अवसर पर फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न गांवों में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रोगी हितधारक मंच के सहयोग से इनई, भादपा, वीरम परसा एवं ढेलहारी आम सहित कई गांवों में रैली, सामुदायिक बैठक, जन-संपर्क अभियान और विद्यालय स्तरीय गतिविधियों के माध्यम से आमजन को दवा सेवन के लिए प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में वीरम परसा गांव में सीएनआरपी उषा, बीके विधा सागर एवं जीविका प्रितम के नेतृत्व में संसार वीओ समूह के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव, नियमित दवा सेवन और अभियान में सहभागिता का संदेश दिया गया।
वहीं ढेलहारी आम में राजकीय मध्य विद्यालय ढेलहारी से सीएचओ दीपक कुमार, शिवा मेहता, एएनएम नीतू कुमारी के सहयोग से जागरूकता रैली के साथ जन-संपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उन लोगों से विशेष संवाद किया गया, जो दवा सेवन से परहेज करते हैं। बच्चों और ग्रामीणों को फाइलेरिया मरीज से मिलवाकर उसकी दैनिक परेशानियों को साझा कराया गया, ताकि लोग बीमारी की गंभीरता को समझें और दवा सेवन के लिए प्रेरित हों।
भादपा पंचायत में सरपंच मीनहाज असगर खाँ के सहयोग से उनके निवास पर सामुदायिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में इमाम साहब ने सभी लोगों से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा सेवन की अपील की। इस अवसर पर सीएचओ दीपक कुमार ने एलएफ (लिम्फैटिक फाइलेरियासिस) से संबंधित जानकारी साझा करते हुए दवा सेवन के लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता:
इसी कड़ी में उत्क्रमित बालिका उच्च एवं उच्चतर विद्यालय, इनई में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार, इनई पंचायत की मुखिया रीणा देवी एवं सीएचओ दीपक कुमार का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में कुल 42 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर चित्रों और निबंधों के माध्यम से फाइलेरिया के प्रति अपनी समझ और संदेश प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मुखिया रीणा देवी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुखिया एवं विद्यालय परिवार ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि दवा सेवन ही फाइलेरिया से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है, और इसके लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने को लेकर हुआ निरीक्षण
Parle-G फैक्ट्री बंद : एक युग का अंत, जानिए पूरी कहानी
सारण डीएम एवं एसएसपी ने माइनिंग टास्क फोर्स का किया समीक्षा बैठक
एसएसपी सारण ने सभी एसडीपीओ के साथ थानों की समीक्षा बैठक की दिए अहम निर्देश”
मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर के 3 वांटेड गिरफ्तार
पांच दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ
स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान मांगा लोगों का आशीर्वाद
स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह
मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प

