विपुल एम पंचोली बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली को राजभवन के लॉन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सोमवार को शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर गुजरात हाईकोर्ट से 10 जज पहुंचे।
शपथग्रहण के बाद हाईकोर्ट परिसर स्थित शताब्दी भवन में दोपहर सवा 12 बजे स्वागत समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज, वकील आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पार्थ सारथी के साथ बैठकर सूचीबद्ध केसों पर सुनवाई की।
28 मई 1968 को गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे न्यायमूर्ति पंचोली अहमदाबाद के सेंट जेवियर कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक करने के बाद सर एलए शाह लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। मार्च 2006 तक सात वर्ष गुजरात हाईकोर्ट में अधिवक्ता रहे। 2014 में गुजरात हाईकोर्ट के जज बने। 24 जुलाई, 2023 को पटना हाईकोर्ट पहुंचे। इस वर्ष 26 मई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के जज पंचोली को मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा केंद्र से की थी।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती कांड के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 107 मामले दर्ज
एयरपोर्ट पर फंसे F-35 लड़ाकू विमान ने 38 दिन बाद भरी उड़ान
सीवान आगमन पर महामहिम राज्यपाल ने समाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
एस.आई.आर: 90.36 प्रतिशत मतदाता सम्मिलित, अभी चार दिन और बाकी
अपराध की योजना बना रहे मधेपुरा के चार व पूर्णिया का एक अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार
डिजिटल अरेस्ट गिरोह का सदस्य बिसना राम जोधपुर से गिरफ्तार
Raghunathpur: उम्मीद हेल्थ केयर का हुआ उद्घाटन
बिहार.. पटना.. पारस.. चंदन.. शूटर.. पुलिस.. प्रशासन.. समाज की विडम्बना