अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर वीजा धोखाधड़ी गैंग का भंडाफोड़,पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में सक्रिय

अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर वीजा धोखाधड़ी गैंग का भंडाफोड़,पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में सक्रिय

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने वीजा धोखाधड़ी के बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है।ये गैंग पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्यों से संचालित है।पुलिस ने गैंग के 30 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।चाणक्यपुरी में अमेरिकी दूतावास ने इस संबंध में शिकायत की थी। बता दें कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी सरकार वीजा धोखाधड़ी और अवैध आव्रजन पर सख्ती बरत रही है।

एफआईआर के मुताबिक 2024 में मई से अगस्त के बीच धोखाधड़ी हुई।अमेरिकी दूतावास ने ऐसे 21 मामलों का पता लगाया,जिनमें वीजा एजेंट और आवेदकों की मिलीभगत से धोखाधड़ी की साजिश रची गई थी।

अमेरिकी दूतावास ने 31 आरोपियों के नाम दिए हैं। इनमें वीजा एजेंट और आवेदन कर्ता शामिल हैं। इन पर बैंक स्टेटमेंट, शैक्षिक प्रमाणपत्र और रोजगार रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज की जालसाजी करने का आरोप है।

एफआईआर के मुताबिक एजेंटों ने अमेरिकी ऑनलाइन वीजा आवेदन में झूठी जानकारी दी और आवेदकों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए, ताकि वे धोखाधड़ी से वीजा प्राप्त कर सकें।जांच के दौरान अमेरिकी दूतावास को पता चला कि कई वीजा एजेंट फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए आवेदकों से एक लाख से 15 लाख रुपये तक वसूल रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी दूतावास ने प्राथमिकी में एक ऐसे मामले का जिक्र किया है, जिसमें एजेंट ने वीजा हासिल करने की प्रक्रिया में मदद के बदले आवेदक से 13 लाख रुपये की मांग की थी।गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

यह भी पढ़े

पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी की सजा पूरी,अब पाकिस्तान भेजने की तैयारी

दहेज हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीओ दफ्तर घेरा

वायरल ऑडिओ के मामले में 01 पुलिस पदाधिकारी को किया गया निलंबित

जमीन बेचकर दुल्हन को दिया iphone, चचेरे भाइयों ने मिलकर रच डाला साजिश, जानें पूरा मामला

एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, किया चौंकाने वाला खुलासा 

शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!