दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में पहुंची विवेक अग्निहोत्री की फिल्म.

दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में पहुंची विवेक अग्निहोत्री की फिल्म.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

170 करोड़ के पार पहुंची फिल्म.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो अभूतपूर्व है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में ही 170 करोड़ से अधिक कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। वहीं, सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर यूजर्स जमकर बातें कर रहे हैं। आम आदमी से लेकर राजनीतिक दलों की चर्चाओं में अब द कश्मीर फाइल्स शामिल है। इसके कंटेंट को देखते हुए फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित की जा चुकी है।

द कश्मीर फाइल्स के लिए लोगों में उत्साह को देखते हुए इसे अब लद्दाख स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे सिनेमाघर में भी रिलीज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स को लद्दाख के पिक्चरटाइम इनफ्लेटेबल थिएटर में 20 मार्च से प्रीमियर किया जा रहा है। यह थिएटर 11,562 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। उद्घाटन समारोह में लद्दाख के बीजेपी एमपी जमयांग त्सेरिंग नामग्याल और चीफ एक्जीक्यूटिव काउंसलर जाशी ग्याल्तसेन मौजूद रहे। इन थिएटर्स में एक दिन में तीन शोज आयोजित किये जा रहे हैं।

द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस वक्त किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि फिल्म आगे चलकर इस कदर सफलता हासिल करेगी। कमाल की बात यह है कि द कश्मीर फाइल्स ने लगभग 3.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी और 10 दिन बाद 167.45 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है। दूसरे वीकेंड में द कश्मीर फाइल्स ने अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय को भी पीछे छोड़ दिया है, जो 18 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंची है। दूसरे वीकेंड में द कश्मीर फाइल्स ने जहां 70.15 करोड़ बटोरे, वहीं बच्चन पांडेय सिर्फ 37.25 करोड़ ही जमा कर सकी है। स्टार कास्ट और बजट के हिसाब से द कश्मीर फाइल्स, बच्चन पांडेय के मुकाबले काफी छोटी फिल्म है।

द कश्मीर फाइल्स की कहानी 90 के दौर में घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनकी हत्या पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे सनडे को धुआंधार कमाई की है। अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए फिल्म ने नया किर्तिमान गढ़ा है। कुल मिला कर ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। 10 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जो झंड़े गाड़ें हैं इसकी उम्मीद इस फिल्म के मेकर्स को भी नहीं रही होगी। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आगे अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी फीकी पड़ गई है।

द कश्मीर फाइल्स ने 10वें दिन यानि सनडे को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 30 करोड़ के आस पास की कमाई की है। यह एक ही दिन में अब तक की सबसे अधिक कमाई है। दिलचस्प बात यह है कि इसकी कमाई पहले दिन के कलेक्शन से 9 गुना ज्यादा है। अब, किसी को आश्चर्य नहीं होगा अगर फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। शनिवार के 24.80 करोड़ से ये एक बड़ी छलांग है। द कश्मीर फाइल्स अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 171 करोड़ से ज्यादा की कुल कमाई कर चुकी है।

बता दें कि फिल्म ने अबतक दंगल और बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 15 करोड़ के बजट में बनी विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने अब तक 171 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी पर चल रही इस फिल्म में लोगों को घाटी में कश्मीरी हिन्दूओं के साथ हुआ अत्याचार इमोशनल कर रहा है। बॉलीवुड इस फिल्म को लेकर फिलहाल दो भागों में बंट गया है, एक जो समर्थन कर रहे हैं, दूसरे जो इसे सिर्फ प्रौपेगेंडा बता रहे हैं।

वहीं खबर आ रही है कि द कश्मीर फाइल्स के निर्माताओं ने फिल्म को चार भाषाओं में डब करने का फैसला किया है। ब्लॉकबस्टर फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित, एक्सोडस ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर सहित अभिनेताओं की एक तारकीय भूमिका है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!