राष्ट्रीय खेल दिवस पर जेपीयू में शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच वॉलीबॉल मैच, कर्मचारियों की टीम रही विजेता
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर, सारण (बिहार):
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। तीन सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में कर्मचारियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश और जज़्बे के साथ खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मैच की शुरुआत शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. रविंद्र सिंह और कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय के बीच टॉस से हुई। दोनों ने ही अपनी-अपनी टीम की कप्तानी संभाली। खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
यह आयोजन विश्वविद्यालय के क्रीड़ा निदेशक प्रो. राजेश नायक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। खेल में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिक्षकों की टीम की ओर से डीएसडब्ल्यू प्रो. राणा विक्रम सिंह, कुलसचिव प्रो. नारायण दास, वोकेशनल कोर्स निदेशक प्रो. अजीत तिवारी, एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, प्रो. महेंद्र सिंह, प्रो. उदय अरविंद, प्रो. अजय कुमार, प्रो. रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. पप्पू कुमार यादव, डॉ. अविनाश भारती और प्रो. मनोज कुमार जैसे वरिष्ठ शिक्षकों ने दमखम दिखाया।
वहीं कर्मचारियों की टीम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने किया। उनके साथ सचिव विपिन कुमार, सुनील कुमार सिंह, मुकेश तिवारी, अंगद कुमार, विशाल कुमार सिंह, विवेक कुमार, राय रण विजय देव, मनीष कुमार, मानसून कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार सहित अन्य कर्मियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
मैच के रेफरी की भूमिका पीटीआई रमेश कुमार सिंह ने बखूबी निभाई। पूरे मैच के दौरान दर्शकगण तालियों और उत्साहवर्धन के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।
विश्वविद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन को खेल भावना, एकता और सामूहिकता की मिसाल बताया गया।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सारण्य महोत्सव द्वारा खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
योगियां हाई स्कूल के स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
रसूलपुर में 7 सितंबर को होगा एनडीए का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन
दोस्त बनकर युवक का किया अपहरण:धनबाद के लड़के को नालंदा में 3 दिन बनाया बंधक
जोगबनी पुलिस ने 195.48 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा, बाजार मूल्य करीब 3 लाख
सिसवन की खबरें : चैनपुर थाना पुलिस ने मारपीट मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार