06 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जा रहे
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संपूर्ण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मेहंदी, रंगोली और मतदाता शपथ के माध्यम से जीविका दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जिले भर में लगातार कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के तहत आज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में जीविका दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करना तथा लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करना था।
अभियान के दौरान जीविका दीदियों ने मेहंदी, रंगोली और मतदाता शपथ के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। दीदियों ने अपने हाथों पर मतदान संबंधी संदेश लिखवाकर और आकर्षक रंगोलियां बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को ये शपथ भी दिलवायी गई कि वे निर्भय एवं निर्लोभ होकर शत-प्रतिशत मतदान करेंगे।
आंगनबाड़ी के कर्मियों द्वारा बताया गया कि हर मतदाता का वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण
एनडीए गठबंधन ने वैश्यों को दिया उनका हक एवं सम्मान : श्याम बिहारी अग्रवाल
राजपूत समाज ने मनाया वार्षिक उत्सव
पानापुर पुलिस ने देशी राईफल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
किशनगंज में प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध से रेल पुलिस ने 40 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी
भगवानबाजार पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
महाराजगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


