वोटर अधिकार यात्रा का रोड शो: एकमा में उमड़ा जनसैलाब, मंच सजा रह गया, महागठबंधन के नेतागण सीधे छपरा की ओर हुए रवाना

वोटर अधिकार यात्रा का रोड शो: एकमा में उमड़ा जनसैलाब, मंच सजा रह गया, महागठबंधन के नेतागण सीधे छपरा की ओर हुए रवाना

एकमा में वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व अखिलेश यादव का रोड शो, जनता ने किया स्वागत लेकिन मंच पर संबोधन नहीं

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

एकमा में राहुल, तेजस्वी व अखिलेश का रोड शो, मंच पर नहीं रुके नेता

महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन: सुरक्षा घेरे में रोड शो, कार्यकर्ताओं की उम्मीदें अधूरी

वोटर अधिकार यात्रा: रोड शो में जनता संग महागठबंधन के दिग्गज, स्थानीय नेताओं को निराशा

राहुल-तेजस्वी-अखिलेश ने एकमा में लहराया हाथ, संबोधन के बिना आगे बढ़ा काफिला

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

 

 

वोटर अधिकार यात्रा के तहत शनिवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला छपरा–सीवान नेशनल हाईवे 531 होते हुए एकमा पहुंचा। इस दौरान महागठबंधन के इन शीर्ष नेताओं ने रोड शो किया।

रोड शो का रूट कर्णपुरा स्थित लक्ष्मी ब्रह्म बाबा परिसर से शुरू होकर आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज, एकमा पुरानी चट्टी, परसागढ़ मोड़, एकमा बस स्टैंड, एकमा हाई स्कूल होते हुए दाउदपुर की ओर बढ़ा और फिर छपरा शहर की तरफ रवाना हो गया। पूरे मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर स्थानीय जनता, राजद-कांग्रेस-सपा-माकपा सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग नेताओं की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे।

नेताओं ने किसी भी स्थान पर रुककर संबोधन नहीं किया। बल्कि अपने वाहनों से हाथ हिलाते हुए आम जनता का अभिवादन किया और आगे बढ़ गए। इससे महागठबंधन के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं को कुछ हद तक निराशा भी हुई।

एकमा पुरानी चट्टी के समीप स्थानीय स्तर पर एक मंच बनाया गया था। कयास लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी यहां संक्षिप्त संबोधन कर सकते हैं। मंच से कांग्रेस के प्रदेश व स्थानीय नेता बार-बार उनके आगमन की घोषणा करते रहे, लेकिन राहुल गांधी मंच पर नहीं पहुंचे और उनका काफिला सीधे छपरा की ओर निकल गया। इस कारण मंच पर मौजूद स्थानीय नेताओं को अपने नेता का संबोधन सुनने एवं उनका स्वागत करने का अवसर भी नहीं मिला।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। एकमा अंचलाधिकारी राहुल शंकर, एकमा बीडीओ डॉ अरुण कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार सहित कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी व सुरक्षा व्यवस्था में सशस्त्र पुलिस बल अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहे। बीडीओ डॉ अरुण कुमार व सीओ राहुल शंकर समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने भी रोड शो पर लगातार निगरानी रखी। कड़ी सुरक्षा घेरे में वोटर अधिकार यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।

 

एकमा की रोड शो में यह नेता व कार्यकर्ता रहे शामिल:

छपरा सिवान नेशनल हाईवे 531 पर शनिवार की सुबह वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एकमा विधायक श्रीकांत यादव, राजद नेता सुभाष यादव अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, राजेश्वर यादव, वकील यादव, कन्हैया यादव, राजेश प्रसाद, राजद नेता व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश से आए पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, युवा नेता नीरज यादव, जय सिंह प्रताप यादव, बलिया के सभासद अमित दुबे, राकेश सिंह राजू ओम प्रकाश यादव राकेश यादव, माकपा नेता अरुण कुमार, कांग्रेस के बिहार के पूर्व प्रदेश सचिव एनपी सिंह कुंदन, चंदन यादव, नरेंद्र प्रताप मिश्र, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष किशुन सिंह, अमावस मांझी, प्रो अवध बिहारी मिश्रा, प्रशांत पांडेय आदि के अलावा काफी तादात में महागठबंधन के कार्यकर्ता व आम नागरिक शामिल रहे। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पार्टी के नेताओं के स्वागत व सम्मान में गगन भेदी नारे लगाए।

 

—-

इनसेट में:

वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब: एकमा से कोपा तक राहुल गांधी, अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव का हुआ भव्य स्वागत

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

एकमा (सारण)। शनिवार की सुबह लगभग 9.00 बजे वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला एकमा के कर्णपुरा कैंप से निकला। यात्रा के दौरान जगह-जगह नेताओं का गगन भेदी नारे लगाकर व बैनर, पोस्टर, तोरणद्वार आदि पर जोरदार स्वागत किया गया।
काफिले के एकमा, बेलदारी मोड़, दाउदपुर, बनवार व कोपा पहुंचने पर स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्वागत की भव्य तैयारियां की थीं। एकमा में विधायक श्रीकांत यादव, बेलदारी मोड़ व दाउदपुर में राजद नेता सुधांशु रंजन, कांग्रेस नेता नरेन्द्र प्रताप मिश्रा, बनवार में मांझी विधायक डॉ. सत्येन्द्र यादव, कोपा में राजू रुद्र यादव के नेतृत्व में हजारों की भीड़ ने नेताओं का सड़क किनारे खड़े रहकर सम्मान किया।
पूरे मार्ग में कांग्रेस, राजद, माकपा व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा। हाथों में पार्टी के झंडे, बैनर व गगनभेदी नारों से इलाका गुंजायमान हो उठा। सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी भीड़ नेताओं की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखी।

इस दौरान महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने रोड शो के जरिए जनता का अभिवादन किया और हाथ हिलाकर समर्थन के लिए आभार जताया। हालांकि कहीं भी रुककर संबोधन नहीं किया गया, लेकिन भीड़ का उत्साह देखने लायक था। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े

जन सुराज की ताकत जनता है – डा कृष्ण

चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में तीन पर दोष सिद्ध, तीन हुए रिहा

रघुनाथपुर : श्रीकृष्ण भगवान के छठियार को लेकर त्यागी जी के मठिया में अष्टयाम शुरू

भोजपुर में ग्रामीण डॉक्टर से लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड एवं आवासीय परिसर का किया गया भौतिक निरीक्षण

कैमूर में सड़क पर लहरा रहे थे पिस्टल, पुलिस ने वहीं पर दबोच लिया

डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार:मोतिहारी पुलिस ने गाड़ी चेकिंग में पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!