स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता को किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

6 नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व विस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को स्वीप कोषांग के तहत प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धीरज कुमार दुबे व बीईओ मुरारी कुमार के निर्देशानुसार प्रखण्डाधीन मध्य विद्यालय बढ़ेया के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा ने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे विस्तृत जानकारी दी और कहा कि मतदान आप सभी का संवैधानिक अधिकार है। इससे आप एक मजबूत सरकार चुनते है जो राष्ट्र का चहुँमुखी विकास करती है।
वहीं बीएलओ जयकिशोर ठाकुर ने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए बताया कि मंदिरों में किया गया दान हमें पुण्य देता है तो वहीं लोकतंत्र में मत का दान हमें एक कल्याणकारी प्रतिनिधि के साथ परिष्कृत व समृद्ध लोकतंत्र प्रदान करता है। वहीं शिक्षक प्रकाश कुमार ने कहा कि मतदान के दिन हमें इस देश की दिशा तय करने का अवसर मिलेगा। परिस्थितियों चाहे जो भी हो मतदान की अनिवार्यता को हम नहीं भूलेंगे। इधर शिक्षिका रागिनी शुक्ला ने “न नशे से न नोट से, देश बदलेगा वोट से….. सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो….”आदि नारों के साथ वोट देने की अपील की। वहीं प्रावि चंदौली मकतब स्थित बूथ संख्या 275 व 276 पर भी मतदाता जन जागरूकता अभियान के दौरान प्रधानाध्यापक प्रेमचंद राम ने मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मतदान की घट रही प्रतिशत स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है।
एक-एक मत का महत्व देश के निर्माण में होता है। इसबार हम सभी मिलकर जिला प्रशासन के लक्षित प्रतिशत मतदान के अभियान को पार करेंगे। मौके पर शिक्षक संजीव कुमार बैठा, जितेन्द्र सिंह, तनवीर आलम, शिक्षिका नीता कुमारी, संगीता देवी, रागिनी शुक्ला, प्रेमशिला, नीतू, सुमिया, बीएलओ बसंती देवी, ग्रामीण रविंद्र यादव, संजय पाण्डेय, मंजू देवी, जरीना खातून, पंकज श्रीवास्तव, विश्वनाथ यादव सहित बहुतेरे ग्रामीण उपस्थित थे।


