तीसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर हुई वोटिंग, 61 फीसदी हुआ मतदान

तीसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर हुई वोटिंग, 61 फीसदी हुआ मतदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. इसी के साथ 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव के तहत अबतक तीन चरणों में हुए चुनाव में करीब 280 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. यानी 52 फीसदी सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है.

अब बाकी बची 263 सीटों पर अगले चार चरणों में चुनाव होगा. तीसरे चरण के तहत बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर नागर हवेली और दमन दीव में मतदान हुए.

शाम 7 बजे तक करीब 61 फीसदी वोटिंग
93 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक शाम 7 बजे तक 61 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में सबसे अधिक वोटिंग असम में दर्ज की गई. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार असम में 75.30 फीसदी मतदान हुए.

असम – 75.30 प्रतिशत
बिहार – 56.55 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ – 66.99 प्रतिशत
दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव – 65.23 प्रतिशत
गोवा – 74.32 प्रतिशत
गुजरात – 56.77 प्रतिशत
कर्नाटक – 68.10 प्रतिशत
मध्य प्रदेश – 63.13 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 54.98 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 57.34 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल – 73.93 प्रतिशत

लोकसभा चुनाव 2024 में कितने सीटों पर हुई वोटिंग

असम की 4 सीट
बिहार की 5 सीट
छत्तीसगढ़ की 7 सीट
गोवा की 2 सीट
गुजरात की 25 सीट
कर्नाटक की 14 सीट
मध्य प्रदेश की 9 सीट
महाराष्ट्र की 11 सीट
उत्तर प्रदेश की 10 सीट
पश्चिम बंगाल की 4 सीट
दादरा नागर हवेली की 1 सीट
दमन और दीव की 1 सीट

दांव पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा
18वीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जिन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है उनमें शामिल हैं.

अमित शाह- गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट
प्रह्लाद जोशी- कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट
मनसुख मंडाविया- गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट
ज्योतिरादित्य सिंधिया- मध्य प्रदेश की गुना सीट
दिग्विजय सिंह – मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट
शिवराज सिंह चौहान- मध्य प्रदेश की विदिशा सीट
एसपी सिंह बघेल- उत्तर प्रदेश की आगरा लोकसभा सीट
डिंपल यादव- उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट
सुप्रिया सुले- महाराष्ट्र की बारामती सीट
बासवराज बोम्मई- कर्नाटक के बोम्मई हावेरी लोकसभा सीट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह चुनावी महापर्व को लेकर हले सुबह से लोग मतदान केंद्र पर खड़े थे. बिहार की पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया के कुल 9848 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट डाले. इन पांच सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार हैं, जिनमें तीन महिला और 51 पुरुष उम्मीदवार हैं. जिनका भविष्य ईवीएम में कैद हो गया.

60 फीसदी हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर शाम छह बजे तक 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि यह अनुमानित आंकड़ा है. तीसरे चरण में सबसे अधिक वोटिंग अररिया में हुई. जहां 62.50 मतदाताओं ने वोट डाले. जबकि सुपौल में 62 फीसदी और मधेपुरा में 61 प्रतिशत वोटरों ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया. इसी तरह खड़िया में 58 फीसदी तो झंझारपुर में 55.60 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

नौ बूथों पर मतदान का बहिष्कार

तीसरे चरण में कुल नौ बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया गया. इसमें खगड़िया लोकसभा के सिमरी बख्तियारपुर के बूथ नौ, 10, 11,12, 13, 57 और 58 के अलावा बेलदौर विधानसबा के बूथ संख्या 182 और 183 शामिल है. मतदान के दौरान कुल 39 शिकायत प्राप्त हुई जिसे समय पर निष्पादित कर दिया गया.

दो कर्मियों का मतदान के दौरान निधन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अररिया जिला के पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पचैली में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान महेंद्र साह की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया. इसी प्रकार सुपौल जिला के निर्मली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 158 के पीठासीन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार की हृदयगति रूक जाने के कारण मौत हो गयी. उनका भी पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों कर्मियों को अनुग्रह अनुदान के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है.

54 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

तीसरे चरण में कुल 54 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवार निर्दलीय हैं, जबकि 21 उम्मीदवार अलग-अलग पार्टियों से हैं. बड़ी पार्टियों से 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से तीन उम्मीदवार जेडीयू से, एक उम्मीदवार बीजेपी से और एक उम्मीदवार एलजेपी (रा) पार्टी से हैं. राजद के तीन, वीआईपी के एक और वाम दल के एक उम्मीदवार मैदान में हैं. मायावती की बहुजन समाज पार्टी पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. मंगलवार को इन सभी का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!