हत्या एवं पुलिस पर हमला के कांड में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक-02.09.25 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एस.टी.एफ. टीम एवं दाउदपुर थाना पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर एकमा थाना में दर्ज हत्या एवं पुलिस पर हमला जैसे जघन्य अपराध में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में दाउदपुर थानान्तर्गत एक अन्य दाउदपुर थाना कांड सं0-234/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. राजा यादव, पिता-भगवान यादव, साकिन-राजपुर के टोला, थाना-एकमा, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. एकमा थाना कांड संख्या-540/23, दिनांक-27.12.23, धारा-341/323/325/504/34 भा०द०वि० ।
2. एकमा थाना कांड संख्या-157/24. दिनांक-02.05.24, धारा-392/411 भा०द०वि० ।
3. एकमा थाना कांड संख्या-144/24, दिनांक-25.04.24, धारा-379/411 भा०द०वि० ।
4. दाऊदपुर थाना कांड संख्या-323/23, दिनांक-28.09.23, धारा-392 भा०द०वि० ।
5. एकमा थाना कांड सं0-295/25, दिनांक-08.08.25, धारा-310 (4)/310 (5)/132/109/3(5) बी.एन.एस. तथा 25 (1-ए)/26/27/35 आर्म्स एक्ट।
6. एकमा थाना कांड सं0-33/25, दिनांक 28.01.25, धारा 103 (1)/3 (5) बी.एन.एस एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(अन्य आपराधिक इतिहास ज्ञात की जा रही है।)
> बरामद सामानों की विवरणीः-
1. देशी कट्टा-1, 2. जिन्दा कारतुस-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
1. अपर थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
2. STF टीम ।
यह भी पढ़े
6 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत।
पानापुर की तीन छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पागल व्यक्ति को भोजन करना सबसे बड़ा पुण्य – समाजसेवी भोला जी