फर्जी दस्तावेज बना जमीन दाखिल खारिज करा कब्जा करने में वार्ड पार्षद गये जेल

फर्जी दस्तावेज बना जमीन दाखिल खारिज करा कब्जा करने में वार्ड पार्षद गये जेल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

मशरक में फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर नगर पंचायत के वार्ड -2 के पार्षद राजेश कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया।

 

दर्ज प्राथमिकी में सुनील कुमार तिवारी पिता प्रभुनाथ तिवारी ने बताया कि उनके पट्टीदार राजेश कुमार तिवारी और उनके भाई रूपेश कुमार तिवारी दोनों पिता विक्रमा तिवारी मशरक शास्त्री टोला ने खाता – 1640 सर्वे 2927 ,2928, 2929 तथा खाता 1656 सर्वे 2931 रकबा एक कठ्ठा साढ़े पंद्रह घूर जमीन अपने लाभ के लिए साजिश रच फर्जी दस्तावेज पूर्व से मृत मंगल तिवारी पिता स्व जसी तिवारी के नाम से तैयार करा उसको पक्का दस्तावेज के रूप में प्रयोग करते हुए 20 मई 2021 को को अंचल कार्यालय में मिली भगत से मृत व्यक्ति के नाम दाखिल खारिज कर जमीन पर कब्जा कर लिया।

 

उक्त फर्जी कागजात वर्ष 2021 में तैयार किया गया था परंतु उसमें तिथि 15/7/1982 अंकित किया गया है। जो एक दम गलत है राजेश कुमार तिवारी एवं रूपेश कुमार तिवारी एक शातिर, जालसाज एवं दबंग भू-माफिया है जो फर्जी कागज तैयार करा कर लोगों का जमीन हड़प लेते है और गलत एवं अवैध तरीके से काफी धन एवं जमीन अर्जित किए है जिसकी जांच कराना न्यायहित में आवश्यक है।

 

उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा तैयार कराये गये फर्जी दस्तावेज संख्या 9654 वर्ष 1982 की सत्यता की जाँच हेतु जब जिला निबंधन कार्यालय छपरा से दस्तावेज संख्या 9654 वर्ष 1982 की सत्यापित प्रति प्राप्त की तो उसमें विक्रेता मु० सोनामति तथा क्रेता छोटे लाल प्रसाद तथा किस्म वोशिका तीतीमा तथा रजिस्ट्री दिनांक 12/07/1982 दर्ज है। जबकि उपरोक्त लोगों द्वारा तैयार कराये गये फर्जी दस्तावेज संख्या 9654 वर्ष 1982 में विक्रेता विद्या तिवारी तथा क्रेता मगल तिवारी तथा किस्म वोशिका बैनामा है तथा रजिस्ट्री दिनांक 15/07/1982 दर्ज है।

यह भी पढ़े

जमीन के फर्जी कागजात मिलने पर दर्ज होगा क्रिमिनल केस, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पुलिस को दिया आदेश

गुस्साए लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस पर किया हमला, बुलानी पड़ी पास के थाने से फोर्स

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने दो विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

सारण पुलिस द्वारा जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!