ऑटो में बनाकर रखा था  तहखाना, 624 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद

ऑटो में बनाकर रखा था  तहखाना, 624 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना पर गुरूवार को चांद बरवा गायत्री ब्रह्मस्थान के पास एक ऑटो के तहखाने से 624 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मामले में पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि सिवान शीतलपुर के रास्ते एक ऑटो से भारी संख्या में शराब की खेप मशरक ले जाया जा रहा है।

सूचना पर तत्काल प्रभारी थानाध्यक्ष और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह ने बंसोही समेत अन्य मार्ग पर पुलिस की नाकेबंदी कर दी, पुलिस बल को देख ऑटो चालक पकड़े जाने की आशंका से पुलिस को चकमा देते हुए ऑटो को बड़वाघाट के रास्ते होते हुए रफ्तार तेज कर दिया।जिसका पीछा किया गया।

इसी बीच शराब धंधेबाज गायत्री ब्रह्मस्थान के पास एक गड्ढे में ऑटो लुढ़का फरार हो गए।जिसे पुलिस और एएलटीएफ टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने जब ऑटो को थाना परिसर में लाकर जांच की तो उनके होश उड़ गए।ऑटो के उपर छत में एक लम्बा तहखाना था जिससे शराब निकालने का सिलसिला शुरू किया तो पुलिस जवान थक गए लेकिन शराब का कार्टून ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा था।

पुलिस ने आज सोचा भी नहीं था कि ऐसे तहखाने के जरिये शराब की खेप आएगी।वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शराब कारोबारी का तरीका अजीब दिखा, कभी सोचा भी नहीं था इस तरह का नायाब तरीका शराब कारोबारी अपनाएँगे। ऑटो से 13 कार्टून फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब जो 624 पीस हैं साथ ही उन्होंने बताया कि शराब सिवान से मशरक में लायी जा रही थी। वही जब्त ऑटो बिना नम्बर का है, जिसकी जांच की जा रही है। वही शराब धंधेबाजों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: विद्यालयों में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 सिधवलिया की खबरें :  विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, नौ लोग घायल

अनियंत्रित ट्रक ने बाप-बेटे को रौंदा, युवक की मौत

सतकोदरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रसव सेवा की हुई शुरुआत

किसी भी उम्र के व्यक्ति फाइलेरिया रोग से हो सकता है ग्रसित:

Leave a Reply

error: Content is protected !!