हम इधर से उधर चले गए थे,अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे-नीतीश कुमार

हम इधर से उधर चले गए थे,अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे-नीतीश कुमार

वाजपेयी जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया : सीएम नीतीश कुमार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे गलती हो गई कि हम दो बार उधर चल गए. हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों ने गड़बड़ कर दिया था. इसलिए हम इधर से उधर चले गए थे, लेकिन अब हम लोगों ने तय कर लिया है कि कभी उधर नहीं जाएंगे. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

सीएम नीतीश ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था. अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझ पर भरोसा जताया था. हम कैसे भूल सकते हैं. हम लोग शुरू से मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी मिलकर काम करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग पहले थे, उस समय बिहार में कोई काम नहीं हुआ था. वे लोग हिंदू और मुस्लिम के बीच सिर्फ झगड़ा करवाते थे. पढ़ाई को लेकर कोई संसाधन नहीं था. जब हम लोग 2005 में आए, तब यह सब ठीक किया. शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हमने काम किए हैं. हमने बिहार में पंचायत और नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, बिहार में स्वयं सहायता समूह बनाया और ‘जीविका दीदी’ का नाम दिया. इस दौरान सीएम ने केंद्र से मिल रहे सहयोग की भी चर्चा की.

मुख्यमंत्री इससे पहले भी एक बार ये बात दोहरा चुके हैं. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पहले गुंडाराज था. लेकिन हमारी सरकार ने इसे खत्म कर दिया और देर रात भी लोग बिना डर के सड़कों पर निकल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कोसी सहित कई परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि बिहार में अब बहुत बढ़िया काम हो रहा है.

जितनी तेजी से लोगों को इलाज मिलना चाहिए था, उसकी व्यवस्था नहीं थी. लेकिन हम लोग जब से आए हैं, पूरी व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं. बीच में हमसे दो बार गलती हो गई थी. लेकिन अब नहीं होगी. क्योंकि हम लोगों ने अब ये तय कर लिया है. मुझे तो मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था.

अमित शाह ने लालू यादव से मांगा हिसाब

अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए लालू यादव से बिहार में किए काम का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव ने कुछ किया है तो बताएं. शाह ने मोदी सरकार में बिहार में कृषि क्रांति की जानकारी दी. साथ ही इस दौरान अमित शाह ने बिहार में लालू–राबड़ी शासनकाल में जंगलराज के दौर की भी याद दिलाई. उन्होंने 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत का नारा दिया और दावा किया कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!