सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं के बारे में हमें सभी आम जनमानस को बताना है – अजय जमवाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के चाप स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में जिला के सभी विधानसभा के विस्तारको की बैठक आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने बैठक मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को बूथ स्तर पर जाकर संगठन की चिंता करनी है उन सारे लाभार्थियों से मिलना है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के किसी न किसी योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं के बारे में हमें सभी आम जनमानस को बताना है।
बैठक में कौशांबी के पूर्व सांसद सह लोकसभा संसदीय आचार समिति की सभापति विनोद सोनकर ने कहा कि जनता को बताना है कि एनडीए सभी वर्गों के लिए काम कर रहा है।
एनडीए की सरकार ने 2020 में सात निश्चय 2 के तहत पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी वह 10 लाख को रोजगार देने का वादा किया था इसके आगे में 10 लाख युवाओं को नौकरी वह 40 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
पहले प्रदेश का बजट 28000 करोड़ का होता था और अब 3 लाख 16 हजार करोड़ से अधिक का बजट बना रहा है भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्ध जनों को दिव्यांग जनों को और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि ₹400 को बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है ।
सभी उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है सिवान भाजपा 10 दिनों के अंदर सभी मंडलों में विधानसभा विस्तारक विधानसभा के मंडल की संयोजक मंडल के प्रभारी मंडल के अध्यक्ष विधानसभा के प्रभारी मंडल के 25 प्रमुख लोगों के साथ शक्ति केंद्र के संयोगों के साथ अगले 10 दिनों में अहम बैठक करने जा रही है ताकि आने वाले दिनों में बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनाने की नीव रखी जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोरंजन मिश्रा सत्यम सिंह सोनू भाजपा मीडिया का प्रभारी आदित्य कुमार पाठक पंकज किशोर सिंह धर्मेंद्र मिश्रा सौरभ कुशवाहा और सभी विधानसभा के विस्तारक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद सरकार सख्त
चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर आई है
क्या पाक उच्चायोग के कर्मचारी भ्रष्टाचार के जरिए वीजा आवेदकों का शोषण करते हैं?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, गिल करेगे कप्तानी