भाजपा की तानाशाही अब नही करेंगें बर्दाश्त : उदयभान

भाजपा की तानाशाही अब नही करेंगें बर्दाश्त : उदयभान

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

कहा, नगर परिषद थानेसर की बैठक मे विधायक अशोक अरोड़ा पर गुंड़ो द्वारा किए हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम।
मामले मे राज्यपाल से मिलेगा शिष्टमंडल, जरूरत पड़ी तो करेंगें प्रदेश स्तरीय आंदोलन : उदयभान।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि नगर परिषद थानेसर की बैठक मे भाजपा के बाहरी लोगों द्वारा जिस प्रकार से पांच बार के विधायक अशोक अरोड़ा पर हमला किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

इस प्रकार की घटना प्रजातंत्र मे कभी बर्दाश्त नही की जा सकती। इस मामले मे वे हरियाणा के राज्यपाल से समय लेकर मुलाकात करेंगें व मामले मे कार्रवाई की मांग करेंगें और यदि जिला प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नही की तो पार्टी आगामी रणनीति बनाकर कुरुक्षेत्र मे प्रदर्शन भी करेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है, अशोक अरोड़ा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

उनका प्रदेश की राजनीति मे एक महत्वपूर्ण स्थान है। वे अशोक अरोड़ा के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ विधायक अशोक अरोड़ा, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक मेवा सिंह, पूर्व सीपीएस सुल्तान सिंह जडौला, इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, मायाराम चंद्रभानपुरा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कड़े शब्दों में कहा कि जिस प्रकार से भाजपा प्रजातंत्र को रोंदने का प्रयत्न कर रही है, उसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। जब नगर परिषद थानेसर द्वारा पहले ही पत्र जारी कर दिया गया था कि पार्षदों के अलावा कोई नही आएगा तो बाहरी लोगों को क्यों बैठक मे जाने दिया गया। इतना ही नही इन लोगों द्वारा विधायक अशोक अरोड़ा के साथ दुव्र्यवहार और जानलेवा हमला किया गया। कितनी शर्म की बात है कि मुख्यमँत्री के गृह जिले मे इस प्रकार की घटना हो रही है और एक दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा ऐसे गुंडों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नही की गई जिनका मीटिंग से कोई वास्ता भी नही था और सिर्फ गुंडागर्दी करने के लिए बैठक मे पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री को इस मामले मे गंभीर होकर कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा कुछ नही किया क्योंकि भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है। कांग्रेस पार्टी अशोक अरोड़ा पर हमले की घटना को लेकर पूर्णत: गंभीर है और जल्दी ही पार्टी बड़ा फैसला लेगी।

उदयभान ने कहा कि अशोक अरोड़ा थानेसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और सवा दो लाख जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और थानेसर नगर परिषद भी इसी विस क्षेत्र मे आती है। ऐसे मे विधायक अपनी डयूटी को लेकर सक्रीय हैं। लेकिन भाजपा के लोग गुंडागर्दी पर उतारू हैं। उदयभान ने सवाल करते हुए कहा कि जब विपक्ष के विधायक सुरक्षित नही हैं तो आम जनता का क्या होगा? उन्होने चेताते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र के डीसी एसपी को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लें।

उदयभान ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने हाऊस की बैठक मे अनाधिकृत रूप से जाकर सरकारी काम मे बाधा पहुंचाई है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को इनके विरूद्ध सरकारी डयूटी मे बाधा डालने के विरोध मे मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए था लेकिन कार्यकारी अधिकारी ने अभी तक इन गुंडा तत्वों के विरूद्ध कोई मुकदमा दर्ज नही करवाया है।

बैठक मे मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगाने की कडी निंदा करते हुए उदयभान ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र मे कोई विश्वास नही है और यह फैसला प्रेस का गला घंोंटने वाली बात है। कांग्रेस मीडिया की आजादी की पक्षधर है। इस अवसर पर अशोक अरोड़ा ने कहा कि नगर परिषद की बैठक मे जो पार्षद हैं वही आ सकते हैं। उनके प्रतिनिधि के रूप मे किसी ओर का आना ठीक नही है। देश संविधान के अनुसार चलता है न कि भावनाओं के अनुसार। अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार की हरकत पहले कभी नही देखी लेकिन अब भाजपा अपने पाले हुए गुंडों को हवा देने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!