क्या है ऑपरेशन सिंदूर का ‘त्रिवेणी’ कनेक्शन?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उन्होंने कहा कि वे कायरों की तरह छिपकर आए, लेकिन भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वह हिंद की सेना है। उन्होंने वायुसैनिकों से कहा कि आपने सामने से हमलाकर उन्हें मारा, आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद हुए, 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई।
‘सैनिकों ने माथा गर्व से ऊंचा कर दिया’
पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश
भारत आतंकवादी समूहों पर उनके ही क्षेत्र में हमला करेगा
आदमपुर बेस पर वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आपरेशन सिंदूर की सराहना की और कहा कि 20-25 मिनट में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर गहराई तक स्थित आतंकवादी ठिकानों को इतनी तेजी व सटीकता से निशाना बनाया कि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया। यह केवल एक पेशेवर बल ही कर सकता है जो आधुनिक तकनीक से लैस हो।
शत्रु को यह एहसास भी नहीं हुआ कि मिसाइलें उनके दिल में गहराई तक घुस गईं। प्रधानमंत्री ने दोहराया कहा कि भारत आतंकवादी समूहों पर उनके ही क्षेत्र में हमला करेगा और उन्हें भागने का कोई अवसर नहीं देगा। भारतीय सेना, वायुसेना व नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को हराया है जिस पर ये आतंकवादी निर्भर थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने उन्हें संदेश दिया कि पाकिस्तान में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां आतंकवादी शांति से रह सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नापाक मंशाओं को हर बार हमारी सशस्त्र सेनाओं ने परास्त किया है और यदि फिर से पाकिस्तान से कोई आतंकी हमला होता है तो हम जवाब देंगे।
PM ने दोहराया- पाकिस्तान का न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि भारत पर फिर आतंकी हमला हुआ तो वह अपने तरीके से, अपने समय पर और अपनी शर्तों पर जवाब देगा। उन्होंने पाकिस्तान की न्यूक्लियर घुड़की को भी हवा में उड़ाते हुए कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। उन्होंने भारत की नई नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि आतंकियों व उनकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग करके नहीं देखा जाएगा।
‘भारत माता की जय’ केवल एक नारा नहीं’
प्रधानमंत्री ने कहा ‘भारत माता की जय’ केवल एक नारा नहीं है, बल्कि देश के सैनिकों द्वारा राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित करने की प्रतिज्ञा है। भारत माता के जयघोष की ताकत दुनिया ने देखी। इसके लिए जवान मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।
- यह भी पढ़े………………
- बीजेपी की बेशर्मी और मर्यादा का पतन: विजय शाह प्रकरण में खुला नकाब
- शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र का शानदार परीक्षा परिणाम