जमीन विवाद में युवक को लगी गोली तो भीड़ ने थाने पर बोला धावा, SHO का सिर फोड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के रोहतास में खेत और जमीन के विवाद में लाठी-डंडा चलना और फायरिंग अब आम सी बात होती जा रही है. ताजा मामला रोहतास जिले के दिनारा का है. जहां जमीन विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है. इस वारदात में एक युवक को गोली लगी है.
वहीं उसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर पहुंचकर बवाल काटा.जमीन को लेकर खूनी झड़प: दिनारा थाना क्षेत्र के बेलबईया में लाल कार्ड धारी की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई. जिसमें गोली लगने से अनीश पासवान नामक एक युवक घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर से हमला कर दिया. वहीं थाने पर भी पथराव किया गया, जिसमें एक पुलिस की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. थाना परिसर में रखी कुर्सियां भी तोड़ दी गई.
घायल युवक पटना रेफर: इधर घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी अनीश को इलाज के लिए पहले तो सासाराम सदर अस्पताल लाया गया लेकिन वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, उस घटना से नाराज लोगों ने थाने पर हमला कर दिया.खेत के विवाद में मेरे बेटे को गोली मार दी गई. पुलिस छापेमारी करने पहुंचीं तो जबरन हम लोगों को ही पकड़ कर गाड़ी में बैठाने लगी, हमलोगों को इंसाफ चाहिए.दोषियों पर कार्रवाई हो, हमलोग यही चाहते हैं.”-देवंती देवी, घायल युवक की मां थाने पर हमला, पुलिसकर्मी का सिर फोड़ा: आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिसमें पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
वहीं इस दौरान लोगों ने एक पुलिसकर्मी पर बांस और डंडे से हमला कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जमीन संबंधी झगड़े के बाद कुछ लोगों ने थाने के बाहर पथराव शुरू कर दिया. हम जा रहे थे, तभी पत्थर लगने के बाद हम गिर गए. उसके बाद भीड़ में से किसी ने बांस से मेरे सिर पर हमला कर दिया.मनीष कुमार शर्मा, घायल एसएचओ क्या बोले एसपी?:हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लोगों को हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं, रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें एक युवक घायक हुआ है.
हालांकि उन्होंने गोली लगनी की घटना को अफवाह करार दिया है.फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है. दिनारा इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के भिड़ने की सूचना मिली है. गोली लगने की घटना अफवाह है. घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है. मैं खुद पूरे मामले को मॉनिटर कर रहा हूं. उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. रौशन कुमार, पुलिस अधीक्षक, रोहतास
क्या है मामला?:असल में लाल कार्डधारियों के पर्चा वाली जमीन को लेकर वर्ष 2011 से ही विवाद चल रहा है. इस विवाद में कई पर्चा धारी जमीन पर धान की रोकने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया. बताया जाता है कि 135 लाल कार्डधारी मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान हुई गोलीबारी में अनीश पासवान के पीठ में गोली लग गई.
यह भी पढ़े
ताड़ी के बकाये पैसे को हुई लवकुश हत्याकांड के 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है…..
क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है?
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक पर भारत सरकार की रणनीति क्या है ?