विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हर वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1992 में वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर हुई थी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) का उद्देश्य विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके समर्थन में प्रयास करना है। ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई देशों में मानसिक स्वास्थ्य या बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह भी मनाया जाता है.

हर साल इस दिवस को नई थीम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की तरफ से सभी के लिए ‘मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाएं’ (Make Mental Health and Well-Being for All a Global Priority) इसकी थीम रखी गई है।

भारत ने अपना राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (NMHP) 1982 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करना था। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण ने वर्ष 2016 में अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसके अनुसार, भारत में 20 में से 1 व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है।

भारतीय मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 की धारा 21(4)-A में प्रावधान है कि मानसिक बीमारियों और शारीरिक बीमारी के बीच कोई भेदभाव नही होगा। और प्रत्येक बीमाकर्ता मानसिक बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सा बीमा का उसी तरह प्रयोग कर सकेगा जैसे शारीरिक बीमारी के इलाज के लिए करता है। लेकिन ज्यादातर बीमा कंपनियां अपनी पॉलिसी के पूर्ण कवरेज से बड़ी संख्या में मानसिक बीमारियों को बाहर रखती हैं।

 विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का इतिहास

10 अक्टूबर 1992 को वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (World Federation for Mental Health) के उप-महासचिव रिचर्ड हंटर (Richard Hunter) की पहल पर इसकी शुरुआत हुई थी। पहले कुछ वर्षों तक इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति आम जनता को शिक्षित या जागरूक करना था।

लेकिन 1994 से हर वर्ष महासचिव यूजीन ब्रॉडी (Eugene Brody) के सुझाव पर इस दिन को एक नई थीम के साथ मनाया जाने लगा। पहली बार इसकी थीम “दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार” रखी गई थी। 2018 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ब्रिटेन (UK) की प्रधानमंत्री थेरेसा ने जैकी डॉयल को देश का पहला आत्महत्या रोकथाम (Suicide Prevention Minister) मंत्री नियुक्त किया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!