ससुराल वालों ने मांगा 50 लाख दहेज तो बहू ने घर के सामने गाड़ दिया टेंट,शादी के महज 6 दिन बाद हुआ बवाल

ससुराल वालों ने मांगा 50 लाख दहेज तो बहू ने घर के सामने गाड़ दिया टेंट,शादी के महज 6 दिन बाद हुआ बवाल

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की A2Z पोर्श कॉलोनी में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां बुढ़ाना के निवासी शालिनी संगल की नई-नई शादीशुदा जिंदगी दहेज के लालच में उलझकर टूटने की कगार पर पहुंच गई है।लड़की पक्ष का दावा है कि ससुराल वाले कोई वजह ही नहीं बता रहे कि आखिर वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।

विवाहिता के सामने रखी शर्त

जिले के बुढ़ाना कोतवाली निवासी शालिनी संगल की शादी बीते माह 12 फरवरी को मुजफ्फरनगर के एक बिजनेस परिवार में बड़े धूमधाम से हुई थी।शादी के बाद शालिनी अपने ससुराल में कुछ दिन रहीं,लेकिन होली का त्योहार नजदीक आने पर अपने घर बुढ़ाना चली गईं।होली के बाद जब शालिनी अब अपने ससुराल लौटीं तो उसके पति ने शालिनी के सामने घर में एंट्री को लेकर एक ऐसी शर्त रख दी,जिसे सुनकर शालिनी सारे सपनों को चकनाचूर हो गए।

50 लाख रुपये मांगे दहेज

पति और ससुराल वालों ने शालिनी संगल से 50 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग की और मांग पूरी न होने पर उसे घर में एंट्री देने से इंकार कर दिया।शालिनी के मुताबिक उनके पति ने साफ साफ शब्दों में कहा कि शादी में बहुत खर्चा हो गया है और घर बनाने में भी काफी पैसा लग गया।अपने पापा से 50 लाख रुपये लेकर आओ वरना हम तुम्हें नहीं रखेंगे,यह रिश्ता यहीं खत्म हो जाएगा।यह सुनकर शालिनी के पैरों तले जमीन खिसक गई,जिस रिश्ते को उन्होंने प्यार और विश्वास के साथ शुरू किया था वह महज 6 दिन में दहेज की भेंट चढ़ गया।ससुराल पहुंचने पर शालिनी को एक और बड़ा झटका लगा।

पुलिस ने भी किया दो घंटे इंतजार

ससुराल वालों ने घर का गेट अंदर से बंद कर लिया और उसे अंदर नहीं घुसने दिया, शालिनी घंटों तक दरवाजे के बाहर खड़ी रहीं,लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला,उसकी आंखों में आंसुओं का सैलाब था,लेकिन ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा।इस दौरान स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश करती रही,लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला।शालिनी की हालत देखकर हर किसी का दिल पसीज गया।एक नवविवाहिता जो अपने नए जीवन की शुरुआत करने के सपने लेकर ससुराल लौटी थी, आज उसी दरवाजे के बाहर खड़ी होकर अपने हक की भीख मांग रही थी।

बता दें कि शालिनी संगल की शादी में उनके परिवार ने अपनी हैसियत से ज्यादा सब कुछ दिया था,लेकिन ससुराल वालों का लालच इतना बढ़ गया कि उन्होंने शालिनी को अपने घर में घुसने तक का हक नहीं दिया। यह घटना न केवल शालिनी के लिए, बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए एक गहरा आघात है। ससुराल में एंट्री नहीं मिलने के बाद शालिनी ने अपने परिवार के साथ पति के घर बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी ससुरालवालों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है कि आखिर क्यों ऐसा हो रहा है।

यह भी पढ़े

यूपी की बेटी निधि तिवारी बनीं पीएम नरेन्द्र मोदी  की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता 

पकिस्‍तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने आंतकी हाफिज सईद को ईद मुबारक का तौफा दिया

भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी फरार:बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

मुंगेर में पुलिस पर फिर भीड़ का हमला, 4 जवान घायल; 5 महिला सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी में बेरोजगारों को ठगने वाली नेटवर्किंग कंपनी सील, मास्टरमाइंड एनामुल की तस्वीर आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!