लक्षद्वीप गए PM मोदी तो मालदीव को लगी मिर्ची,क्यों?

लक्षद्वीप गए PM मोदी तो मालदीव को लगी मिर्ची,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव को मिर्ची लगी है और अब मालदीव के नेता बड़बोले बयान दे रहे हैं। मालदीव की युवा अधिकारिता उपमंत्री मरियम शिउना ने अपमानजनक टिप्पणी की। जिसके बाद भारत ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सामने यह मुद्दा उठाया।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मालदीव की युवा अधिकारिता उपमंत्री मरियम शिउना की हालिया टिप्पणियों के संबंध में भारतीय उच्चायुक्त ने माले में मामला उठाया है।मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। हालांकि, मामले को बढ़ता देख उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया।

मालदीव सरकार ने दी सफाई

वहीं, मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत राय है और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।बयान में कहा गया कि सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करें।

भारत को मिला मोहम्मद नशीद का साथ

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मरियम शिउना की टिप्पणी की निंदा की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से सरकार को टिप्पणियों से दूर रखने का आग्रह किया। मोहम्मद नशीद ने कहा कि भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि में अहम भागीदार है। साथ उन्होंने मोहम्मद मुइजू से नई दिल्ली को आश्वासन देने के लिए कहा कि टिप्पणियां सरकार की नीति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।

बयान देकर मालदीव के मंत्री ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी,कैसे?

 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था, जिसके बाद उनकी तस्वीरें भारत समेत कई अन्य देशों में भी ट्रेंड करने लगी है। देश-विदेशों में भी पीएम मोदी के इस दौरे की चर्चा हो रही है।

लक्षद्वीप और मालदीव की तुलना शुरू

अब तक लग रहा था कि पीएम मोदी ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह दौरा किया है, लेकिन उनके इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने के बाद देश में भारत में मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना शुरू हो गई। यह बात मालदीव के मंत्रियों को रास नहीं आई और उन्होंने भारत विरोधी बयान देने शुरू कर दिए। बात यहां तक पहुंच गई है कि सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है।

भारत विरोधी टिप्पणी के बाद मचा बवाल

यूजर्स की ये बात मालदीव के मंत्रियों को गवारा नहीं हुई और उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। हालांकि, मालदीव के पूर्व प्रधानमंत्री ने इस टिप्पणी को लेकर मंत्री को लताड़ा है, लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री ने मंत्री की इस टिप्पणी से पूरी तरह किनारा कर लिया और कहा कि यह मंत्री के व्यक्तिगत विचार है।

मालदीव पर्यटन को लगेगा बड़ा झटका

मालदीव के मंत्री के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाज सोशल मीडिया पर जिस तरह से लोग मालदीव के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, उससे इतना तो तय है कि मालदीव के पर्यटन को बड़ा झटका लगने वाला है। मालदीव की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन पर ही निर्भर है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हुआ Boycott Maldives

एक यूजर ने कहा कि मालदीव में तीन हफ्ते रहने के लिए पांच लाख की बुकिंग की थी, लेकिन मालदीव के मंत्रियों के बयान आने के बाद मैंने इसे कैंसल कर दिया है।इसके अलावा, एक्स पर एक यूजर ने अपनी मालदीव की यात्रा को कैंसिल करने की जानकारी देते हुए लिखा, “मैं 3 फरवरी को अपने जन्मदिन पर मालदीव जाने की योजना बना रही थी। ट्रैवल एजेंट के साथ बात भी हो गई थी, लेकिन मालदीव के मंत्री के ट्वीट को देखने के बाद मैंने इसे तुरंत कैंसिल कर दिया।”

एक यूजर ने लिखा, “मैं कुछ महीने पहले मालदीव गई थी। काश मैं नहीं गई होती। मैंने अपनी भतीजी को उसका हनीमून पैकेज गिफ्ट किया और मैंने अब अपने एजेंट को यह यात्रा कैंसिल करने के लिए कहा है। मुझे 50 हजार का नुकसान हो रहा है, लेकिन मालदीव इसके लायक ही है।”

मालदीव की बजाय लक्षद्वीप को अपना वेकेशन डेस्टिनेशन बनाने को लेकर कुछ मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। @divya_gandotra नाम की एक यूजर ने भी एक बॉलीवुड फिल्म का कॉमेडी सीन शेयर करते हुए लिखा, “जब मेरा दोस्त छुट्टियां मनाने के लिए लक्षद्वीप की बजाय मालदीव का टिकट बुक कर लें।”

मालदीव के मंत्रियों का बयान

मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला मोहजुम माजिद ने लिखा है कि मालदीव के पर्यटन को निशाना बनाने के लिए मैं भारत के पर्यटन को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन भारत को हमारे पर्यटन से कड़ी टक्कर मिलेगी। हमारा रिजॉर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही इनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा है। साथ ही, उन्होंने इस पोस्ट में पीएम मोदी को भी टैग कर दिया।

मालदीव के एक अन्य नेता जाहिद रमीज ने पीएम मोदी द्वारा लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने को लेकर लिखा कि बेशक यह अच्छा कदम है, लेकिन हमसे प्रतिस्पर्धा करना एक भ्रम ही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!