ब्यूटीफुल मामी पर हैंडसम भांजे का दिल आया तो मामा का कर दिया खात्मा..
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
UP के बिजनौर मे एक और शौहर अपनी बीवी अमरीन की अय्याशी की भेंट चढ़ गया। बीवी के आशिक मेहरबान ने साथियो के साथ मिलकर फारुख की हत्या कर दीं। अब अमरीन से पूछताछ मे केस खुल गया।
मृतक की पत्नी के संबंध रिश्ते के भांजे मेहरबान से हो गए थे। इसी के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी फारुख को बाइक पर बैठाकर ले गए. पहले मेहरबान ने तमंचे से गोली मारी, मगर निशाना सटीक नहीं लगा, गोली हाथ को छूकर निकल गई
इसके बाद तमंचा उमर ने ले लिया और दो गोलियां चलाईं, जोकि फारूख की पीठ में जा लगी।इसके साथ ही पत्थर से उसका सिर भी कुचल दिया।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोप गुट 7 मई से जाएगा हड़ताल पर
जाति गणना से जातिगत भेदभाव कम करने में मदद मिलेगी
भाखड़ा के पानी पर हरियाणा का हक है और हमेशा रहेगा : अशोक अरोड़ा
गुरुकुल के 38 छात्रों ने एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की
विधान सभा एआरओ की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष
मजदूरों का भारत: शोषण के साए में खड़ा विकास : डा. सत्यवान सौरभ