छोटे भाई ने की लव मैरिज तो बड़े भाई को मिली सजा-ए-मौत, अपराधियों ने सिर में मारी 3 गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में हत्या का मामला सामने आया है. बाइक सवार अपराधियों ने नगर निगम के निजी सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना 2 जुलाई की रात शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र की है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.5 अपराधियों ने किया अगवा: मृतक की पहचान बैरागी मोहल्ला निवासी मनीष मांझी के रूप में हुई है.
मृतक की पत्नी सुनैना देवी ने कहा कि मनीष शनिवार की रात परिवार के ही सदस्य के घर में बाइक लगाकर अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने पकड़ लिया.सिर में 3 गोली मारी: घर से थोड़ी दूर ले जाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी:. पत्नी के अनुसार मनीष के सिर में तीन गोली मारी गयी है, जिस कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पत्नी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.मेरे पति मनीष मांझी की गोली मारकर हत्या की गई है. इस घटना के बाद अपराधी फरार है. 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए. घटना में शामिल सभी अपराधी आसपास के ही रहने वाले हैं. सुनैना देवी, मृतक की पत्नी,पूर्व के विवाद में हत्या: इस घटना की पुष्टि डेल्हा थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है.
पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि घटना को अंजाम देने वाला बबलू मांझी एवं मृतक के परिवार के बीच पूर्व से आपसी विवाद चला आ रहा था.भाई ने की थी लव मैरिज: बताया जा रहा है कि तीन साल पहले मनीष मांझी के भाई ने प्रेम विवाह किया था. लड़की के परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया था. हालांकि आपसी समझौते के बाद मामला सुलह हो गया था, लेकिन दो परिवार के बीच विवाद चल रहा रहा था.
पुलिस ने बताया कि पूर्व के विवाद में मृतक के परिजन के आवेदन पर दर्ज किया गया था, जिसमें अभियुक्त बबलू मांझी को गिरफ्तार किया गया था.”हत्या मामले में एसपी के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के मार्गदर्शन में एसआईटी का गठन किया गया है.घटनास्थल से साक्ष्य लेने के लिए एफएसएल एवं तकनीकी टीम को बुलाया गया है. अबतक 03 अपराधियों की पहचान की गयी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.देवराज इंद्र, थानाध्यक्ष, डेल्हा
यह भी पढ़े
अमेठी : भैंसों के हमले में तेंदुए की मौत…
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का हुआ निधन
राहुल गांधी के वे बयान-आरोप, जिन पर चल रहे मुकदमे