आवास दिवस पर बीडीओ ने कहां अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र कराएं पूरा

आवास दिवस पर बीडीओ ने कहां अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र कराएं पूरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक प्रखण्ड के बहरौली पंचायत में बिहार सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के साथ मुखिया अजीत सिंह की अध्यक्षता में बीडीओ मनोज कुमार और आवास सहायक की उपस्थिति में बहरौली में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीडीओ द्वारा लाभुकों को बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिन लाभुकों ने अपने आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया है और अभी तक उनकी राशि का भुगतान किसी कारण से नही हुआ है,जांचोपरान्त उनकी राशि भुगतान जल्द ही कर दी जाएंगी और जिन्होंने राशि का भुगतान प्राप्त कर लिया है और अभी तक आवास का निर्माण पूर्ण नही किया है वो जल्द से जल्द आवास निर्माण पूर्ण कर ले और इस वर्ष चयनित लाभुक अपना अपना सभी कागजात सही और दुरुस्त कर आवास सहायक के पास जमा करें, किसी के बहकावे में नहीं आये।जल्द ही सभी चयनित लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए उनके खाते में राशि भेज दी जाएगी। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कर्मी अपने क्षेत्र में जाकर अधूरा आवास योजनाओं को हर हाल में पूरा करें एवं इसका प्रतिवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। जो कर्मी कार्य में लापरवाही बरतेंगे वह बख्शे से नहीं जाएंगे। बल्कि उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी से किया जाएगा। बीडीओ ने सख्त लहजे में कहा कि जो लाभुक राशि लेकर आवास योजना को पूरा नहीं कर रहे हैं वैसे लाभुक पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जो भी लाभार्थी आवास योजना मैं कार्य नहीं कर रहे हैं, उसका प्रतिवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उनको प्रेरित करें कि हर हाल में आवास योजना को पूरा करें।

यह भी पढ़े

नाम आजाद, पिता का नाम स्वाधीनता और घर का पता जेल-चंद्रशेखर आजाद

डुमरसन बाजार मेंआपसी वर्चस्व को लेकर  हुई मारपीट तीन घायल

कलयुगी बेटाें ने  बूढ़े पिता करे बल्ला से पीटकर ,चालीस हजार छीने, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!