जहाँ शादी के मंगल गीत हो रही थी वही कुछ ही घण्टो में मातम छाया रहा,चीख पुकार चीत्कार गूंज रहा 

जहाँ शादी के मंगल गीत हो रही थी वही कुछ ही घण्टो में मातम छाया रहा,चीख पुकार चीत्कार गूंज रहा

चारो तरफ मातम छाया हुआ है।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

ढोरलाही छपरा अभिमान गांव के चन्द्रदीप राय के पुत्र मटेशर कुमार की शादी 7 मार्च को थी।बरात भेल्दी उमर पुर गया हुआ था।आठ मार्च को बरात वापस आया।बरात वापस आने के पश्चात शनिवार की संध्या में घर पटीदार सखा सम्बन्धी की महिलाएं एक समूह में चौठारी की रश्म में गांव के देवल से सुहाग मांग कर घर वापस आई हुई थी।घर के दरवाजे पर सभी एकत्र हुए हुई थी।सभी को दाल पूरी बुकवा दि जा रही थी। महिलाये वैवाहिक मांगलिक गीत गा रही थी।

 

अचानक तेज गति में आई गाड़ी बाउंड्री तोड़ती हुई दरवाजे पर खड़ी महिलाओं को रौंदते हुए सड़क के उस पार एक घर से जा टकराया।गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि इट गोली के सम्मान उड़ी महिलाये गेंद की तरह ऊपर उछल गई।मंगल गीत के जगह चीख पुकार से कोहराम मच गया।चारो तरफ लाश की तरह सबलोग बिखर गए।गाड़ी के टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे।आनन फानन में घायलों को उठाकर अमनौर परसा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।

 

इधर एक पांच वर्षीय धर्मेन्द्र राय की लड़की दीपिका गाड़ी के बम्भर में फस गई कुछ दूर तक घिसते हुए चली गई।जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई।लोग गाड़ी से खींचकर निकाला यह दृश्य काफी मार्मिक था।कुछ देर बाद अस्पताल में लड़की की दादी यानी उपेंद्र राय की पत्नी 44 वर्षीय देव मुन्नी देवी ,कृष्णा राय की पत्नी 50 वर्षीय फूलमती देवी जितेंद्र राय के एकलौती पुत्री 07 वर्षीय मिस्टी कुमारी उर्फ स्वीटी ने पटना उपचार के दौरान देर रात्री दम तोड़ दिया।वही पुलिस राय के 40 वर्षीय पत्नी अकली देवी ,पुनदेव राय के 45 वर्षीय पत्नी उषा देवी मकेर के चनेया गाँव के कामेश्वर राय के 10 वर्षीय पुत्र सिंकू कुमार समेत सभी पटना अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे है।

उपेंद्र राय के एक साथ पत्नी पोती भतीजी की मौत से पूरा परिवार सदमे में डूबा हुआ है।इनके लिए इनका पत्नी ही सब कुछ थी।इनकी भतीजी स्वीटी स्कूल से आई हुई थी।घर मे सोई हुई थी।बड़ी मामी को खोजते हुए शादी वाला घर के पास गई हुई थी।मामी से बोली कि तुरन्त आ रही हु माँ।वहां डाल पूरी एक काटा ही खाई हुई थी ।वही दीपिका दादी को ढूढ़ते हुए वहां पहुँची थी।गांव के जितेंद्र राय ने बताया कि पांच मिनट पहले बोली कि दादी कहा है।दादी दादी चिल्ला रही थी।अचानक सभी एक साथ दूर हो गए।

इधर फूलमती देवी अपनी पुत्री की 20 मार्च को शादी की हुई थी।पटेदारी में सभी परिवार के साथ चौठारी में शामिल होने गई हुई थी।ये तो स्वयम मौत के मुह में चली गई।इनके गोतनी नाती जीवन मौत से जूझ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!