इंडिया ने मोहसिन नकवी से क्यों नहीं ली ट्रॉफी?

इंडिया ने मोहसिन नकवी से क्यों नहीं ली ट्रॉफी?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

भारत ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता, लेकिन इस जीत के बाद एक अजीब वाकया हुआ। भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। अब इस फैसले के पीछे की वजह सामने आई है, जो सोशल मीडिया से जुड़ी हुई है।नकवी ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ किए थे पोस्ट शेयर

दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से ट्रॉफी इसलिए नहीं ली, क्योंकि नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जो आपत्तिजनक थे। इन पोस्ट में एक तस्वीर फाइनल डे शीर्षक के साथ थी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी, जैसे कप्तान सलमान आगा और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, फाइटर जेट की पृष्ठभूमि में फ्लाइट सूट पहने हुए दिख रहे थे। इस तस्वीर को देखकर भारतीय टीम को लगा कि यह एक खेल मुकाबले से ज्यादा सैन्य शक्ति का प्रदर्शन है।

मोहसिन नकवी ने किया इस पोस्ट को रिशेयर
इसके अलावा, टूर्नामेंट के दौरान नकवी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें रोनाल्डो एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का इशाका कर रहे थे। जैसा कि हारिस रऊफ ने किया था। इन पोस्ट्स को भारतीय खिलाड़ियों और मैनेजमेंट ने खेल भावना के खिलाफ माना। उन्हें लगा कि नकवी का रवैया एक क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर की तरह नहीं, बल्कि एक राजनीतिक व्यक्ति की तरह है, जो भारत के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट कर रहे हैं।
भारतीय टीम ने लिया फैसला
टीम इंडिया ने यह साफ कर दिया कि वे खेल को राजनीति से दूर रखना चाहते हैं। खिलाड़ियों का मानना था कि अगर वे नकवी से ट्रॉफी स्वीकार करते हैं, तो इसका मतलब होगा कि वे उनके भड़काऊ और अनुचित व्यवहार का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए, विरोध जताने के लिए उन्होंने नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। यह घटना दिखाती है कि भारतीय खिलाड़ी खेल के मैदान पर और बाहर भी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हैं।

बीसीसीआई नवंबर में होने वाली अगली आईसीसी बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ “कड़ा विरोध” दर्ज कराएगा, जो दुबई में भारतीय टीम की ओर से उनसे एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार करने के बाद ट्रॉफी लेकर चले गए थे.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम के इनकार को उचित ठहराते हुए कहा कि “भारत ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकता जो “देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है.” देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि, .”यह अप्रत्याशित है, बहुत बचकाना है और हम नवंबर के पहले हफ्ते में दुबई में होने वाली आईसीसी की आगामी बैठक में आईसीसी के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे. ” नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं. सैकिया ने प्रतियोगिता में भारतीय टीम के अपराजित प्रदर्शन की प्रशंसा की.

बता दें कि भारत ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, जिसमें तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और उन्हें फाइनल मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं, मैच के बाद नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर खड़े थे.उन्होंने अपनी जगहों से हटने से इनकार कर दिया और समारोह में विलंब होता जा रहा है.

समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूछा कि विजेता की ट्रॉफी कौन देगा और एसीसी में आपस में बातचीत शुरू हो गई क्योंकि उन्हें पता है कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी लेना पसंद नहीं करेगी. नकवी के मंच पर आने के बाद दर्शकों से भारतीय प्रशंसकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिये.

नकवी जैसे ही मंच पर आये, उन्हें बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और वह जबर्दस्ती करेंगे तो आधिकारिक विरोध दर्ज किया जायेगा. नकवी इंतजार करते रहे और अचानक आयोजकों में से कोई ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम के भीतर ले गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!