लड़कों की अपेक्षा लड़कियां अधिक सैलरी वाली नौकरी की ख्वाहिश रखती है,क्यों?

लड़कों की अपेक्षा लड़कियां अधिक सैलरी वाली नौकरी की ख्वाहिश रखती है,क्यों?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

रोजगार की योग्यता के मामले में दो वर्ष में पुरुष अभ्यर्थी भले ही महिलाओं से कुछ कदम आगे निकल गए हों, लेकिन तथ्य यह भी निकलकर सामने आया है कि लड़कियों को अपनी योग्यता पर पूरा भरोसा है और लड़कों की तुलना में अधिक वेतन पर नौकरी शुरू करना चाहती हैं।
इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2025 का निष्कर्ष कहता है कि 70 से 80 हजार रुपये प्रतिमाह से नौकरी शुरू करने की चाहत रखने वालों में लड़के 6.64 प्रतिशत हैं तो लड़कियां उनसे ज्यादा 8.24 प्रतिशत हैं।

उत्तर प्रदेश बना मुख्य आकर्षण

नौकरी के लिए पसंदीदा राज्यों को लेकर भी दोनों वर्गों के अपने विकल्प हैं, लेकिन ओवरऑल पसंद में देखा जाए तो दक्षिण के राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश ही प्रमुख आकर्षण है। व्हीबाक्स की इस वर्ष की इंडिया स्किल्स रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 से लेकर अब तक पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के बीच रोजगार की योग्यता को लेकर किस तरह से प्रतिस्पर्धा चल रही है।

टेस्ट में 28 राज्यों के अभ्यर्थी
व्हीबाक्स संस्था द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के साथ मिलकर ग्लोबल एम्लायबिलिटी टेस्ट कराया। इसमें शामिल हुए 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन व फीडबैक के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है।

लड़कियां चाहती हैं अच्छी नौकरी से शुरुआत

2019 में रोजगार की योग्यता में पुरुषों का प्रतिशत 34.26 प्रतिशत था, जबकि महिलाएं 45.6 प्रतिशत थीं। 2023 तक लड़कियां ही आगे रहीं, लेकिन 2024 में लड़के कुछ आगे निकले और इस बार भी लड़कों का प्रतिशत 53.46 प्रतिशत, जबकि लड़कियों का प्रतिशत 47.53 रहा है। इस प्रतिस्पर्धा में लड़के कुछ आगे बेशक खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट इशारा करती है कि महिलाएं काफी महत्वाकांक्षी हैं और अच्छे वेतन से ही नौकरी की शुरुआत करना चाहती हैं।

कौन-कितना वेतन चाह रहा?

विशेषज्ञों ने देशभर में अध्ययन के बाद वेतन की आकांक्षा की पांच श्रेणियां रखीं हैं। पुरुषों और महिलाओं की संयुक्त रूप से बात करें तो 43.23 प्रतिशत अभ्यर्थी 30 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन चाहते हैं। 40 से 50 हजार रुपये का वेतन 16.79 प्रतिशत युवा, 50 से 60 हजार का वेतन 16.36 प्रतिशत, 60 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन 8.71 प्रतिशत तो 14.91 प्रतिशत अभ्यर्थी 70 से 80 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन से नौकरी शुरू करना चाहते हैं।

                         किस श्रेणी में किसकी कितनी आकांक्षा

श्रेणी
पुरुष
महिला
30 से 40 हजार रुपये 27.25 प्रतिशत 15.86 प्रतिशत
40 से 50 हजार रुपये 7.56 प्रतिशत 9.18 प्रतिशत
50 से 60 हजार रुपये 6.84 प्रतिशत 9.48 प्रतिशत
60 से 70 हजार रुपये 3.34 प्रतिशत 5.37 प्रतिशत
70 से 80 हजार रुपये 6.64 प्रतिशत 8.24 प्रतिशत

रोजगार की योग्यता में वर्षवार प्रतिस्पर्धा

 वर्ष पुरुष महिला
2019 34.26 प्रतिशत 45.6 प्रतिशत
2020 34.26 प्रतिशत 47 प्रतिशत
2021 34.26 प्रतिशत 41.25 प्रतिशत
2022 47.28 प्रतिशत 53.28 प्रतिशत
2023 47.20 प्रतिशत 52.80 प्रतिशत
2024 51.80 प्रतिशत 50.86 प्रतिशत
2025 53.46 प्रतिशत 47.53 प्रतिशत

पांच राज्य नौकरी के लिए शीर्ष पसंद

पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की पसंद के संयुक्त आकलन के आधार पर नौकरी के लिए पसंदीदा राज्यों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक हैं। इन राज्यों को मुख्य इकोनामिक हब, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ सुगम जीवन योग्य बताया गया है।

तर्क दिया गया है कि तमिलनाडु में मजबूत मैन्युफैक्चिरंग और ऑटोमोटिव सेक्टर है। महाराष्ट्र और कर्नाटक आईटी और टेक्नोलॉजी के मुख्य केंद्र हैं। वहीं, केरल और उत्तर प्रदेश के प्रति वृहद जॉब मार्केट, सामाजिक विकास, समावेशिता और हेल्थ केयर की वजह से आकर्षण बढ़ रहा है। इसके अलावा वर्ग वार देखें तो पुरुष अभ्यर्थियों को गुजरात तो महिला अभ्यर्थियों को दिल्ली भी पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!