मढ़ौरा विधानसभा से NDA प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द,क्यों?

मढ़ौरा विधानसभा से NDA प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द,क्यों?

अब मुकाबला राजद और जनसुराज के बीच हो सकता है

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री सीमा सिंह समेत चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमियां और तकनीकी त्रुटियां मिलने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है.

सीमा सिंह समेत चार का नामांकन रद्द

रद्द किए गए उम्मीदवारों में लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह, निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार, और निर्दलीय विशाल कुमार शामिल हैं. इन चारों के नामांकन रद्द होने के बाद मढ़ौरा विधानसभा का चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गया है.

एनडीए को लगा झटका, लोजपा समर्थकों में निराशा

सीमा सिंह के चुनाव से बाहर होने को एनडीए खेमे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वह लोजपा (रामविलास) की एक मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थीं और मढ़ौरा सीट पर एनडीए के लिए उम्मीद की किरण थीं. उनके नामांकन रद्द होने से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक निराश दिख रहे हैं.

निर्वाचन कार्यालय ने दी सफाई

निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, सभी नामांकन पत्रों की जांच पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत की गई है. किसी भी उम्मीदवार के साथ पक्षपात नहीं हुआ. सभी रद्द किए गए नामांकन पत्रों में दस्तावेजों की त्रुटियां और अपूर्ण जानकारी पाई गई, जिसके कारण उन्हें निरस्त किया गया है.

सिनेमा से राजनीति तक का सफर

भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अदाकारा सीमा सिंह ने इस बार राजनीति में कदम रखकर सबका ध्यान खींचा था. अपने नृत्य और अभिनय से उन्होंने सिनेमा जगत में खास पहचान बनाई. मढ़ौरा से लोजपा प्रत्याशी के रूप में उन्होंने चुनावी मैदान में उतरकर राजनीतिक हलचल मचा दी थी. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता का विस्तृत ब्योरा पेश किया था, जो चर्चा का विषय बना.

9वीं पास हैं सीमा सिंह

सीमा सिंह ने चुनावी हलफनामे में बताया कि वे साल 1999 में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित ‘द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल’ से नौवीं कक्षा पास हैं. उन्होंने कहा था कि फिल्मों से अलग अब वे राजनीति के जरिए जनता की सेवा करना चाहती हैं.

अब राजद-जनसुराज में मुकाबला

सीमा सिंह के चुनावी मैदान से बाहर हो जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव विशेषज्ञों का मानना है कि अब मढ़ौरा सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से राजद और जनसुराज सहित अन्य प्रत्याशियों के बीच सीमित हो जाएगा। राजद के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय हैं, जो निवर्तमान विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

सीमा सिंह ने सिनेमा से राजनीति में ली एंट्री

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी और प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी थीं. चिराग पासवान ने उन्हें टिकट देकर इस सीट पर मुकाबला रोचक बना दिया था लेकिन अब वह चुनाव की रेस से ही बाहर हो गई हैं.

नामांकन के दौरान सीमा सिंह ने अपने शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया था, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. चुनावी शपथपत्र के मुताबिक, सीमा सिंह नौवीं कक्षा पास हैं. उन्होंने वर्ष 1999 में ठाणे (महाराष्ट्र) स्थित द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल, डोंबिवली (पूर्व) से 9वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

सीमा सिंह के नामांकन पत्र की जांच के दौरान कुछ तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन अमान्य घोषित कर दिया. सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद मढ़ौरा सीट पर एनडीए की स्थिति कमजोर मानी जा रही है. यह सीट पहले चरण में मतदान के लिए निर्धारित है, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!