न्यूड क्रूज को लेकर इतना क्रेज क्यों बढ़ रहा है?
कपड़े उतारो और न्यूड क्रूज पर एंट्री पाओ
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
घूमने-फिरने के लिए लोग जंगल और पहाड़ में जाते हैं। लेकिन एक अमेरिकी कंपनी इससे भी कुछ क्रेजी करती है। यह कंपनी लोगों को क्रूज पर ले जाती है। इस यात्रा के दौरान क्रूज पर सवार लोग एक भी कपड़ा नहीं पहनते हैं। इस बार साल 2026 के लिए तैयारियां होने लगी हैं। अमेरिकी का ‘बेयर नेसेसिटीज’ नाम की कंपनी इस टूर को आयोजित करती है और इसका नाम दिया गया है ‘बिग न्यूड बोट’। इस ट्रिप पर जाने वाले लोग लग्जरी क्रूज पर सवार होकर मियामी, फ्लोरिडी समेत तमाम जगहों की सैर करते हैं। इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 43 लाख रुपए है।
दुनियाभर में लोग छुट्टियों के लिए पहाड़ों, जंगलों या समंदर किनारे घूमने जाते हैं, लेकिन अमेरिका की एक कंपनी ‘बेयर नेसेसिटीज’ कुछ बिल्कुल अलग करती है. यह कंपनी एक ऐसी क्रूज यात्रा कराती है जिसमें लोग बिना कपड़ों के घूमते हैं. इस ट्रिप का नाम है ‘बिग न्यूड बोट’, और यह पूरी तरह से एक प्रीमियम लग्जरी अनुभव होता है.
क्या है कांसेप्ट
इस क्रूज का कांसेप्ट है खुद को नैचुरल रखना। क्रूज में सवार लोग बिना कपड़ों के खुली धूप का मजा लेते हुए, 11 दिनों तक विभिन्न आइलैंड्स की सैर करते हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह सेक्सुअलिटी के बारे में नहीं है। यह कंफर्ट, कांफिडेंस और ऑथेंटिसिटी के बारे में है। कंपनी कहती है कि आप कुछ नहीं पहनते, लेकिन अपना सम्मान धारण करते हैं। 2026 में यह ट्रिप नौ से 20 फरवरी तक रहेगी। इसकी शुरुआत अमेरिका के मियामी से होगी।
क्या रहेंगी सुविधाएं
यह यात्रा एक नॉवेजियन क्रूज पर होगी। यह क्रूज आलीशान सुविधाओं से भरपूर है। इसमें 2300 यात्रियों के ठहरने का इंतजाम है। क्रूज पर 16 रेस्टोरेंट, 14 बार, बाउलिंग लेन्स, कसीनो, स्पा और गार्डन विला तक हैं। इसके अलावा दुनिया भर के स्वादिष्ट व्यंजन भी यहां पर मिलते हैं। इसके अलावा स्पा, हॉस्ट स्टोन मसाज, डिजाइनर बुटीक जैसी चीजें भी हैं।
क्या कोई नियम भी है
अगर आपको लगता है कि न्यूड क्रूज पर खुलेआम मस्ती ही होती होगी तो थोड़ा रुकिए। यहां पर कुछ खास नियम-कायदे भी बनाए गए हैं। जैसे-डायनिंग हॉल में कपड़े पहनना अनिवार्य है। कैप्टन के रिसेप्शन पर भी बिना कपड़ों के नहीं जाया सकता। इसी तरह कल्चरल परफॉर्मेंस के दौरान और किसी बंदरगाह पर जहाज के रुकने पर भी कपड़े पहनने की अनिवार्यता शामिल है। पूल्स और डांस फ्लोर्स जैसे एरियाज नो फोटो जोन की कैटेगरी में आते हैं। इसके अलावा अगर कोई अशालीन व्यवहार करता मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी प्रावधान है। यहां तक कि उसे अगले बंदरगाह पर भी उतारा भी जा सकता है।
हनीमून हो या शादी का सालगिरह, घूमने फिरने के लिए कपल काफी सोचकर डेस्टिनेशन चुनते हैं। कुछ कपल तो प्राइवेट क्रूज बुक कर कुछ समय समुद्र के बीच एकांत में गुजारना पसंद करते हैं। हालांकि, एक अमेरिकी कंपनी है जो कुछ ऐसा करती है, जिसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। गौरतलब है कि इस क्रूज पर सवार लोग एक भी कपड़ा नहीं पहनते।
अमेरिकी का ‘बेयर मेसेसिटीज’ नाम की कंपनी इस टूर को आयोजित करती है और इसका नाम दिया गया है ‘बिग न्यूड बोट’। लोग इस क्रूज पर सवार होकर मियामी, फ्लोरिडा समेत तमाम जगहों की सैर करते हैं। इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 43 लाख रुपये हैं।
11 दिनों तक क्रूज पर घूमते हैं यात्री
दरअसल, इस क्रूज का कांसेप्ट है कि लोग नेचुरल जिंदगी जिए। लोग बिना कपड़ों के खुली धूप में समय बिताते हैं। 11 दिनों तक अलग-अलग आइलैंड्स की सैर करते हैं। कंपनी की मानें तो बिना कपड़े का लोगों का घूमा सेक्सुअलिटी को बढ़ावा देना नहीं है बल्कि कंफर्ट, कॉन्फिडेंस और ऑथेंटिसिटी के बारे में है। कंपनी के मुताबिक, लोग भले ही कपड़े नहीं पहनते लेकिन सम्मान धारण करते हैं।
क्रूज पर रहता है खास इंतजाम
बता दें कि इस क्रूज पर यात्रियों को आलीशान सुविधाएं दी जाती है। क्रूज में 2300 यात्रियों के ठहरने का इंतजाम है। क्रूज पर 16 रेस्टोरेंट, 14 बार, बॉलिंग लेन्स, कसीनो, स्पा और गार्डन विला तक है। वहीं, दुनिया भर के व्यंजन यहां मिलते हैं।
सबसे दिलचस्प बात है कि लोग खुलेआम न्यूड क्रूज पर मस्ती नहीं कर सकते। क्रूज पर सैर करने के कड़े नियम-कायदे हैं। दरअसल, यात्रियों को डायनिंग हॉल में कपड़े पहनना अनिवार्य है। कैप्टन के रिसेप्शन पर बिना कपड़े के यात्री नहीं जा सकते। कल्चरल परफॉर्मेंस के दौरान या किसी पोर्ट (बंदरगाह) पर जहाज के रुकने पर भी कपड़े पहनना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि इस न्यूड क्रूज की अगली यात्रा साल 2026 में 9 से 20 फरवरी तक होगी. इसकी शुरुआत अमेरिका के मियामी शहर से होगी और यात्री 11 दिनों तक समुद्र के बीच घूमते हैं. इस ट्रिप की एक व्यक्ति के लिए कीमत करीब 43 लाख रुपए है, जो इसे अमीर यात्रियों के लिए एक खास अनुभव बनाता है.
यात्रा पर आप कुछ नहीं पहनते, लेकिन…
इस ट्रिप का उद्देश्य किसी तरह की अश्लीलता नहीं है. कंपनी के अनुसार, यह यात्रा आत्म-सम्मान, आत्म-विश्वास और स्वाभाविकता को बढ़ावा देने के लिए होती है. यात्री यहां कपड़े नहीं पहनते, लेकिन एक-दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं. कंपनी का कहना है, “आप कुछ नहीं पहनते, लेकिन अपना सम्मान जरूर पहनते हैं.”
कहां-कहां ले जाती है ये यात्रा?
यह क्रूज यात्रा मियामी से शुरू होकर फ्लोरिडा और आसपास के कई खूबसूरत आइलैंड्स और समुद्री तटों की सैर कराती है. यात्रियों को समुद्र की लहरों, धूप और शांत वातावरण का अनुभव एक अलग अंदाज में कराया जाता है. बिना कपड़ों के, खुले वातावरण में.
क्रूज में मिलती है आलिशान सुविधाएं
इस यात्रा में जो नॉर्वेजियन क्रूज शिप इस्तेमाल होता है, वह 2300 से ज्यादा यात्रियों को समायोजित कर सकता है. इसमें शामिल हैं:
• 16 रेस्टोरेंट
• 14 बार और लाउंज
• बाउलिंग एरिया
• स्पा और कसीनो
• गार्डन विला, डिजाइनर शॉप्स
• मसाज, ब्यूटी ट्रीटमेंट और योगा जैसी वेलनेस सेवाएं यानी, यह अनुभव किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं होता.
क्या इस ट्रिप में कोई नियम नहीं हैं?
अगर आपको लग रहा है कि बिना कपड़ों के घूमने का मतलब कोई नियम नहीं होगा, तो ऐसा नहीं है. इस यात्रा में कई जरूरी नियम हैं:
• डाइनिंग एरिया और कैप्टन रिसेप्शन में कपड़े पहनना अनिवार्य है.
• सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बंदरगाहों पर रुकते समय भी कपड़े पहनने होते हैं.
• पूल और डांस फ्लोर पर फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है.
• यदि कोई यात्री अशालीन या असभ्य व्यवहार करता है, तो उसे तुरंत अगली पोर्ट पर जहाज से उतारा जा सकता है.
यह यात्रा एक अलग और साहसी अनुभव…
‘बिग न्यूड बोट’ एक अलग तरह की ट्रैवलिंग है, जो कपड़े नहीं बल्कि आज़ादी, आत्म-सम्मान और एक प्राकृतिक जीवनशैली को महत्व देती है. यह यात्रा हर किसी के लिए नहीं, बल्कि उनके लिए है जो परंपरागत सोच से अलग हटकर कुछ नया और साहसी अनुभव करना चाहते हैं.