पत्नी के प्रेमी को बंधक बनाया, नंगा कर पीटा

पत्नी के प्रेमी को बंधक बनाया, नंगा कर पीटा

मुंबई से भागलपुर बुलाकर किडनैप किया, 5 लाख फिरौती मांगी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

3 घंटे में पुलिस ने किया रेस्क्यू

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर में अवैध संबंध में पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड को मुंबई से बुलाकर किडनैप कर लिया। फिर उसे कमरे में बंधक बनाया और नंगा कर पीटा। उसे चाकू भी मारे, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित युवक की पहचान सलमान (22) के रूप में की गई है।पुलिस के मुताबिक, पति अपनी पत्नी के अवैध संबंध से खफा था। इसलिए उसने पहले प्रेमी को इंस्टाग्राम पर खोजा, फिर उसे मैसेज कर 15 जनवरी को भागलपुर बुलाया। फिर तीन लोगों ने उसे किडनैप कर लिया।

मारपीट के बाद उसके पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी।वहीं, सलमान के पिता करीम ने कहा ‘कोई विधायक-सांसद मेरे बेटे को बचा लें। मेरा कोई नहीं है, 5 लाख कहां से देंगे। गरीब आदमी हैं। नमक-रोटी खाते हैं। खेती करते हैं। किसी से दुश्मनी नहीं है। मेरे 5 बच्चे हैं।’ किडनैपर ने कहा था कि 5 मिनट में पैसा नहीं दोगे तो मार देंगे।

फिलहाल, पुलिस ने गुरुवार को युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। विशेष जानकारी के लिए पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित का कितने दिन से महिला के साथ अफेयर चल रहा था। 5 लाख की फिरौती मांगी थी SP शुभांक मिश्रा ने शुक्रवार को पीसी में बताया है, ’16 जनवरी की शाम युवक को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया और उसका इलाज कराया गया है।

‘भागलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़की ने इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मोहम्मद सलमान जो मुंबई में रह रहा था, उसे भागलपुर बुलाया। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया। उसके साथ मारपीट करते हुए पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।’ SP ने आगे बताया, ‘सराय स्थित एक मकान में युवक को रखा गया था और उनके साथ मारपीट की गई थी,अपहरण कर्ता उस लड़के को दूसरे ठिकाने पर ले जा रहे थे।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें पकड़ लिया।’ 3 बजे तक युवक को खोज लिया गया SSP के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में DIU टीम ततारपुर और कोतवाली थाना के रूप में एक SIT गठित की गई। टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा करते हुए मौलाना चक रेलवे लाइन के पास घेराबंदी की। तीन घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया।मौके से दो अपराधी की गिरफ्तारी भी की गई।

वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मुंगेर के रहने वाले दोनों आरोपी अपहरणकर्ता की निशानदेही पर लड़की को भी हिरासत में लेकर थाना पर लाया गया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर कार्रवाई जारी है।गिरफ्तार लोगों की पहचान मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार निवासी मकसूद आलम के बेटे मोहम्मद साहिल और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी नौशाद की बेटी नायर हाशमी के रूप में हुई है। उनके पास से पुलिस ने छह मोबाइल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े

टोल टैक्स पर नई प्लानिंग कर रही सरकार, प्राइवेट गाड़ियों के लिए जारी होंगे पास

तोड़ दी बाइक,पहनाई जूतों की माला…आखिर क्यों लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई?

रूसी सेना की ओर से युद्ध में 12 भारतीयों की जान गई है

आरा में पंखे के कुंडी से लटका किशोर का शव बरामद, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!