क्या पाक अपने विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
ओवैसी ने पाकिस्तान पर कसा तंज
पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, क्या एस शरीफ और ए मुनीर लीज पर लिए अपने चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस तबाह
बता दें कि भारत ने सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर जबरदस्त बमबारी की थी। एयरबेस को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। पाकिस्तान ने फिलहाल एक सप्ताह के लिए इस एयरबेस को एक सप्ताह के लिए नॉन ऑपरेशनल घोषित कर दिया है। पाकिस्तान ने नोटम (NOTM) नोटिस टू एयरमैन जारी करते हुए कहा कि फिलहाल ये एयरबेस उड़ान के लिए संचालित नहीं होगा।
आदमपुर एयरबेस जाकर पीएम मोदी ने खोली पाक की पोल
वहीं, आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी के जाने के बाद पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया कि आदमपुर एयरबेस सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा झूठा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के पीछे एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम है। पाकिस्तान ने कहा था, उसने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद कर दिया है। इस फोटो के जरिए पीएम मोदी ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।
आदमपुर एयरबेस पहुंचने के बाद सिर्फ वायु योद्धाओं का हौसला ही नहीं बढ़ाया, बल्कि पड़ोसी मुल्क को सख्त संदेश भी दिया। उन्होंने यहां सिर्फ सेना के जवानों से बात ही नहीं की, बल्कि इसके जरिए पड़ोसी मुल्क के प्रोपेगैंडा को भी ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर वायुसेना के जवानों के साथ पीएम मोदी की ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए।
इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई उसमें पीएम मोदी के पीछे एक मिग-29 लड़ाकू विमान और एक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम साफ दिखाई दे रहा था। इससे ये संदेश साफ था- इसने न केवल पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया कि उसने आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया।
इंडियन एयरफोर्स के हमले से रनवे पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसके चलते एक सप्ताह तक सभी उड़ानें बंद रहीं.रहीम यार खान के अलावा, भारतीय वायुसेना ने नूर खान, सुक्कुर, मुरीद, शाहबाज, मुशफ, रफीकी और भोलारी के पाकिस्तानी एयरफोर्स के एयरबेस को भी तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले की कोशिश, लेकिन भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की.