कोरोना से जंग जीतेंगे वैक्सीन के संग

कोरोना से जंग जीतेंगे वैक्सीन के संग
श्री नारद मीडिया :अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जिला अंतर्गत पंचायत, टोलों एवं टीका एक्सप्रेस के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर अभियान के तहत किए जा रहे कोविड टीकाकरण, टेस्टिंग, मास्क वितरण, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत एम्बुलेंस क्रय एवं अन्य विषयों के संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीपीएम जीविका एवं अन्य के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक मे उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 अवधेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित प्रषासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कोविड ठीकाकरण की रफ्तार को बढाना है। टीकाकरण को लेकर आम जन मे ंभ्रम, भ्रांति एवं अफवाह आदि गलत संदेश चली गई है जिसे दूर करना हम सभी का कर्त्तव्य हैं तथा इसे दूर करते हुए टीकाकरण की गति को बढाना है। विगत दिनो धार्मिक गुरूओ, महादलित समुदाय के गण्यमान्य व्यक्तियों एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ आमजन मे टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांति को दूर करने तथा लोगों को जागरूक करने एवं उन्हें प्रेरित करने के लिए सकारात्मक बैठक की गई है। साथ ही जीविका दीदिओं एवं आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओं को अभियान के अंतर्गत गृह भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने एवं प्रेरित करने की जबाबदेही दी गई है। आमजन को जागरूक करने, प्रेरित करने के प्रयास से धीरे-धीरे जागरूकता आयेगी और सभी के प्रयास से ही हम टीकारकरण के संदर्भ में फैली भ्रातियां को दूर करने मे निश्चित रूप से सफल होगें। वर्त्तमान में युद्धस्तर पर सभी स्तरों से टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रेरित करने की जरूरत है ।

जीविका के माध्यम से 45 प्लस जीविका दीदियों एवं उनके परिवारजनों के टीकाकरण एवं ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण अभियान के तहत प्रति प्रखंड एक-एक टीका एक्सप्रेस वैन बीपीएम जीविका को उपलब्ध कराया गया है । टीका एक्सप्रेस के द्वारा बीपीएम जीविका के मार्गदर्षन मे भ्रमणशील रह कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी बीपीएम जीविका से समीक्षा की गई कि उन्हें टीका एक्सप्रेस वैन कब मिली, कब-कब क्षेत्र में गये, टीका एक्सप्रेस के माध्यम से किए जा रहे टीकाकरण की क्या स्थिति है, टीकाकरण की गति को बढाने एवं अधिक से अधिक टीकाकरण हेतु उनकी क्या कार्ययोजना है। कहरा प्रखंड के बीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.06.21 को टीका एक्सप्रेस के साथ प्रतिनियुक्त एएनएम रेखा कुमारी एवं अनीता कुमारी के नहीं आने एवं उनके द्वारा जाने से इंकार करने के कारण उनके स्थान पर दूसरी ए,एन,एम, रिप्लेस किए जाने की वजह से टीका एक्सप्रेस बिलम्ब से प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इस संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त कर उक्त दोनो एएनएम को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया । उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण कार्य में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। टीका एक्सप्रेस के सदर्भ में जीविका बीपीएम की पूरी जबाबदेही होगी और उनके पर्यवेक्षण मे भ्रमणषील रहकर टीकाकरण कार्य किया जायेगा। प्रातः आठ बजे निष्चित रूप से टीका एक्सप्रेस के साथ प्रतिनियुक्त कर्मी क्षेत्र मे निकल जायेगें और अपराह्न चार बजे तक भ्रमणशील रहकर दिए गये लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण का कार्य करेंगें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं डीपीएम जीविका प्रतिदिन आठ बजे रिपोर्ट लेगें और अपने स्तर से टीका एक्सप्रेस द्वारा किए जा रहे टीकाकरण का अनुश्रवण करेंगे। जीविका दीदियों के माध्यम से गृह भ्रमण कर एवं गोष्ठी का आयोजन कर किए जा रहे जागरकता अभियान का भी अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।
वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने की समीक्षा की गई। पूछा गया कि सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा इस जागरूकता अभियान तहत की गई बैठक तथा सेविका एवं सहायिका द्वारा गृह भ्रमण का क्या प्रभाव हो रहा है। लोगों को समझाने, प्रेरित करने का निर्देष देते हुए कहा गया कि प्रयास करते रहे, लोगों में सही संदेष जायेगा तो लोग टीका लेने के लिए स्वत प्रेरित होगें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को गृह भ्रमण अभियान का प्रभावी अनुश्रवण करने के निर्देष दिए गये। आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओं मे दूसरे डोज की टीका का कम कवरेज रहने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को सीडीपीओ एवं एलएस के साथ समीक्षा करते हुए जिन आंगनबाडी कार्यकत्ताओं द्वारा दूसरे डोज का टीका नही ली गयी है उनका दो दिनों के अंदर शतप्रतिषत टीकाकरण सुनिष्चित कराने के निर्देश दिए गये।
मास्क वितरण की समीक्षा में जानकारी दी गई कि जीविका द्वारा 1767618 एवं बिहार औद्योगिक नव प्रर्वत्तन योजना के तहत बने कलस्टर द्वारा 200750 मास्क की आपूर्ति की गई जिसे 294602 परिवारों के बीच वितरित कर दिया गया है। जीविका द्वारा बचे 173000 मास्क की आपूर्ति के संबंध मे असंतोष व्यक्त करते हुए डीपीएम जीविका से जानकारी ली गई । बताया गया कि मास्क तैयार है किन्तु विगत दिनों यास के कारण हो रहे वर्षा की वजह से प्रखंडों को आपूति समय पर नहीं की जा सकी है । दो दिनों के अंदर शेष मास्क जीविका को आपूर्ति करने का निर्देष दिया गया। वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आगामी 5 मई तक शेष बचे मास्क का शतप्रतिषत वितरण सुनिष्चित कराने के निर्देष दिए गये। डीपीएम को मास्क की आपूर्ति एवं उप विकास आयुक्त को मास्क वितरण का सम्पूर्ण रूप मे अनुश्रवण करते हुए 10 मई तक पुराना बकाया और वर्त्तमान भुगतान जीविका दीदियों को कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत एम्बुलेंस क्रय एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर को सभी से समंवय कर निष्पादन का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत एम्बुलेंस क्रय के संदर्भ में स्वीकृत 20 लाभार्थियों में से 13 लाभर्थियों द्वारा एम्बुलेंस क्रय की गयी है

 

यह भी पढ़े

23 वर्षों तक चुनाव नहीं कराने वाले पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की कर रहे हैं मांग- सुशील मोदी

स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संक्रमित मरीजों की कर रहे हैं स्वास्थ्य जांच

शहरी क्षेत्र में भी टीका एक्सप्रेस के माध्यम से चलाया जाएगा कोविड टीकाकरण अभियान

जिले में गरीब मजदूरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड का लाभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!